फिल्म आर्टिस्ट एंड लोक कला विकास परिषद के तत्वधान में शॉर्ट फिल्म तारा का प्रीमियर शो जो किन्नरों के जीवन के ऊपर बनाई गई है का प्रीमियर शो आज दिनांक 27 जनवरी 2021 को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेछागृह में धूमधाम से भव्य तरीके से माननीय उच्च न्यायालय ,उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा कुरौना प्रोटोकॉल के अंतर्गत जारी निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया गया सर्वप्रथम उक्त कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर फिल्म प्रीमियर शो का माननीय केशरी देवी पटेल सांसद फूलपुर , माननीय विक्रमजीत मौर्य विधायक फाफामऊ जस्टिस अशोक कुमार , पवन कुमार, कल्याण प्रशासक श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने उद्घाटन किया गया परिषद के निदेशकों, एवम् पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों का बुके भेंट करके स्वागत किया गया शॉर्ट फिल्म " तारा " का निर्माण करने वाले नाजिम अंसारी ने किन्नरों के ऊपर फिल्म बनाने की जानकारी दी और बताया कि इस फ़िल्म को बनाने में कई सामाजिक संगठनों ने सहयोग किया है और उसके उद्देश्य के बारे में बताया शॉर्ट फिल्म तारा के डायरेक्शन करने वाले वरुण कुमार ने फिल्म की कहानी के ऊपर प्रकाश डाला फिल्म में स्थानी कलाकारों के साथ अस्सी परसेंट किन्नरों ने अभिनय किया है और यह देश की पहली शॉर्ट फिल्म है जिसमें किन्नरों के द्वारा ही अभिनय किया गया है फिल्म आर्टिस्ट एवं लोक कला विकास परिषद के निदेशक नीरज सोनी ने भी अपनी बात रखी डाक्टर स्लेष गौतम ने कविता के माध्यम से किन्नरों की समस्या रखी और कहा कि किन्नरों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और उनके कार्यों की तारीफ की । वाराणसी से आयी सलमा चौधरी किन्नर ने फ़िल्म बनाने वाले नाजिम अंसारी को धन्यवाद् दिया संत जोजेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य, टोमस कुमार ने कहा कि ये फ़िल्म मिल का पत्थर साबित होगी इस फ़िल्म से नागरिकों में किन्नरों के प्रति संवेदना जागृत होगी प्रीमियर शो का सफल संचालन चेस्टा श्रीवास्तव एवं आकाश अरोड़ा ने किया अतिथियों का स्वागत करने वालों में किशन कुमार एडिटर सर्वेश सिंह म्यूजिक डायरेक्टर अमित मिश्रा अभिनेता नीरज सोनी, पंछी पटेल अभिनेत्री लव कुश कलाकर वैभव खरे दीक्षा साहू अमित मिश्रा, रस्मि , आइडा, कंचन गुप्ता वीरेंद्र यादव, जाए प्रकाश, सचिन सरकार, आसरा अली सौरभ जॉर्डन अभय शुक्ला, डाक्टर प्रमोद शुक्ला वीरेन्द्र पाठक , रितिक कुमार हर्ष श्रीवास्तव सुवंगी केसरवानी संनी दुबे मयंक शुक्ला , शिवम् , रोशनी सलमान चौधरी किन्नर सहित बड़ी संख्या अधिकारी एवम् नागरिक , कलाकार कला प्रेमी उपस्थित थे
किन्नरों पर आधारित फिल्म तारा
Jan Tapish Team