अहिंसा के मार्ग पर चलने की जरूरत:अशफाक अहमद


सुधीर सिन्हा,प्रयागराज। भुलई केपुरा में सत्य अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की 73वीं पुण्यतिथि कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशफाक अहमद की अध्यक्षता में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके मनाई गई इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर छोटे बच्चों को उपहार वितरित करते हुवे गई  श्री अहमद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधीजी   देश की आजादी में अहिंसा को बतौर हथियार इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति थे । अपने इस अहिंसा मार्ग द्वारा उन्होंने  ब्रिटिश साम्राज्य जैसे प्रतिद्वंदी  दुश्मन का भी सामना किया। स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान  गांधी जी कई बार जेल भी गए।अहिंसा  के रास्ते पर चलकर  गांधी जी ने  ब्रिटिश सरकार को हिला कर रख दिया । श्री अहमद ने कहा कि।आज जो हम आजाद भारत में खुली सांस ले रहे हैं इसका पूरा का पूरा श्रेय महात्मा जी को जाता है। महात्मा गांधी जी ने आजादी के आंदोलन में अभूतपूर्व योगदान दिया है। इसके लिए महात्मा गांधी को सदैव याद किया जाता रहेगा। महात्मा जी जात बिरादरी धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर मानवता के लिए जीवित रह कर अपना जीवन उत्सर्ग कर दिया इसके साथ ही महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता सर्वधर्म समभाव और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर जोर दिया। जिससे देश प्रेम आपसी सौहार्द भाईचारा देश की एकता अखंडता कायम रह सके। महात्मा गांधी जी ने सदैव अनासक्त योग का पालन किया। कार्यक्रम में तहजीबुल हसन,बृजेश सिंह यादव, मोहम्मद इकराम प्रधान,राम आसरे पटेल, मोहम्मद यूसुफ,दिलीप दुबे, नत्थू मियां,अश्विनी श्रीवास्तव, मोहम्मद साकिब,शमशेर बहादुर पटेल,मुनव्वर अली,सिकंदर अली, मोहम्मद इस्लाम,राम लखन यादव,मुनव्वर अली,राकेश कुमार,शाहिद अली,विशाल सिंह,मोहम्मद कल्लन आदि लोग उपस्थित रहे।


Jan Tapish Team