शहीद धनपत सिंह के शहादत दिवस पर श्रद्वाजलि सभा आयोजित

 लालापुर, प्रयागराज। यमुनापार के बारा तहसील अन्तर्गत बसहरा तरहार गांव निवासी सीआरपीएफ जवान  धनपत सिंह 29 जनवरी 2008 को शहीद हो गये थे। उनकी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बसहरा मे यमुनापार विकास समिति के तत्वावधान मे तहसील अध्यक्ष प्रताप बहादुर सिंह (छैला बाबू) की अध्यक्षता मे श्रद्धाजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमे उपस्थित लोगो द्वारा पुष्प चढाकर शोक श्रद्धाजलि अर्पित किया गया। 

  विशेष रुप से उपस्थित यमुनापार पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने शहीद के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित करते हुए कहाकि शहीद से प्रेरणा लेकर लोगो को अपने देश व समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार, दुराचार व तमाम प्रकार के शोषण उत्पीड़न के खिलाफ पीडितों की आवाज बनकर आगे आना चाहिए। पैतृक निवास बसहरा तरहार मे तेरहवीं पुण्यतिथि 

फ्ऱ आयोजित श्रद्वाजलि सभा में पत्नी निर्मला देवी सहित परिजनों शुभचिन्तकों, मित्रो, जिसमे लाल प्रताप सिंह, भंवर सिंह उप निरीक्षक (सीआरपीएफ) मानसिंह पत्रकार, भूषण सिंह, मनोज त्रिपाठी एडवोकेट, शिवम विश्वकर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह (प्रधानाचार्य), महेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, सुभाष सिंह, शुभम सिंह, कार्तिकेय सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, विपिन सिंह ,डॉ भारत सिंह, ध्रुव प्रताप सिंह आदि लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


Jan Tapish Team