माघ मेला= किन्नर अखाड़ा में लगा स्वास्थ्य शिविर


 (किन्नरों निर्माण मजदूरों सफाई कर्मियों असंगठित कामगारों में निशुल्क दवा वितरित)

  

प्रयागराज 16 फरवरी 2021: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार इलाहाबाद परिक्षेत्र व बी०ओ०सी० वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में माघ मेला में सेक्टर 5 में स्थित किन्नर अखाड़ा में स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन, राजनाथ सदस्य बीओसीबोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार, नाजिम अंसारी सदस्य प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन, योजना ने किया इस अवसर पर डॉ जीवन मल्होत्रा चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर शुक्ला चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर वाईआर मिश्रा चिकित्सा अधिकारी, के नेतृत्व में  सुषमा तिवारी एवं प्रेमलता के द्वारा, मनीष शुक्ला फार्मेसिस्ट, अजय कुमार सिंह ड्रेसर, मदन तिवारी ड्रेसर, बब्बू कनौजिया एमटीएस आदि किन्नरों, निर्माण मजदूरों, सफाई कर्मियों, असंगठित कामगारों, लगभग 984 मजदूरों में निशुल्क दवाओं का वितरण हुआ जैसे खांसी, सर्दी, बुखार, जुखाम, दाद-खाज, खुजली, टॉनिक, नाक-कान की दवा, दर्द की दवा, आयरन, कैल्शियम आदि माघ मेले में आदिति सिंह, दिग्विजय सिंह, राशि श्रीवास्तव, शिवम पटेल, शालिनी गुप्ता, प्रियंका यादव, निखिल सिंह, आकाश यादव, रूपेश केसरवानी, मयंक शुक्ला आदि बंजारे फाउंडेशन के सदस्यों और रितिक कुमार, जतिन कुमार आदि ने असंगठित कामगारों को जानकारी देकर एकत्रित करने में सहयोग किया और स्वास्थ्य शिविर तक ले आए और उपस्थित कामगारों को PM-SVM के बारे में जानकारी दिया। स्वास्थ्य शिविर में दवाओं का लाभ मेले में आए कल्पवासी महिला एवं पुरुषों ने भी लिया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समर्पित ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया गया था। उक्त सूचना समाजिक कार्यकर्ता दूकान जी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दिया ।




Jan Tapish Team