समाजसेवी ने किया पत्रकारो का सम्मान
नैनी, प्रयागराज। यमुना के स्वच्छता, निर्मलता के लिए समर्पित एवं यमुनापार विकास समिति के उपाध्यक्ष मुकेश द्विवेदी (कंजासा) ने रविवार को भारतीय पत्रकार सभा के नैनी स्थित कार्यालय आकर वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन किया तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की सफलता हेतु सआर्शिवाद पथप्रदर्शन करने की कामना की।
श्री द्विवेदी ने भारतीय पत्रकार सभा के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महामंत्री राजेश सिंह एवं संगठनमंत्री अरविन्द का सम्मान करते हुए कहाकि जहा प्रयागराज मे गंगा, यमुना व सरस्वती का संगम होता है, वहा सरस्वती अदृश्य जरूर है मगर उनके पुत्रो के रुप मे प्रयाग के पत्रकार, साहित्यकार, लेखक व कवि के रूप मे ज्ञान बुद्धि की जननी माँ सरस्वती की अविरल धारा बहा रहे
है। ऐसे मे पत्रकारो का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है।
Jan Tapish Team