नैनी प्रयागराज/ अंतर्राष्ट्रीय विश्वकर्मा महाशक्तिपीठ के पीठाधीश्वर आचार्य-जगद्गुरु विश्वकर्मा शंकराचार्य स्वामी दिलीप योगीराज पंच दस नाम जूना अखाड़ा ,जूनागढ़ ने सरदार पतविंदर सिंह के आवास पर पहुंचेl जैसा की ज्ञात है पिछले दिनों सामाजिक कार्यों में सम्मिलित होने जा रहे थे की दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे l
सरदार पतविंदर सिंह का हाल-चाल लेते हुए अंतर्राष्ट्रीय विश्वकर्मा महाशक्तिपीठ के पीठाधीश्वर आचार्य जगद्गुरु विश्वकर्मा शंकराचार्य स्वामी दिलीप योगीराज ने कहा कि समाज में जन जागरूकता एवं प्रेरणा के स्वामी सरदार पतविंदर सिंह के लिए समस्त साधु-संतों, प्रयागराजवासियों की दुआएं है कि शीघ्र स्वस्थ होकर समाज के दबे,कुचले,गरीबों,शोषित,पीड़ित समाज के उत्थान और विकास में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तत्पर प्रयत्नशील रहेंगे।मां गंगा की पवित्र धारा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए सदैव संघर्षरत,सरदार पतविंदर सिंह मां गंगा शक्ति दें,समाज में उत्कृष्ट भूमिका निभाते हुए प्रयागराज के गौरव और अस्मिता की विरासत को संरक्षित करने में योगदान देते रहेंl
उसी क्रम में बाबा श्याम दास महाराज ने सरदार पतविंदर सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की वाहे गुरु के चरणों में अरदास की उन्होंने कहा कि वाहेगुरु जल्दी स्वस्थ करें जिससे देश और कौम के काम आ सके आपकी सेवाओं की कौम और देश को बहुत आवश्यकता हैl
सरदार पतविंदर सिंह ने संत महात्माओं को सादर चरण स्पर्श करते हुए उनके चरणों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि तुच्छ समान प्राणी का हाल-चाल और शीघ्र स्वस्थ की दुआ करने के लिए निवास में आना किसी आश्चर्य से कम नहीं है मैं इनके चरण पादुका का यह कर्ज जीवन भर नहीं उतार सकताl
Jan Tapis Team