विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान रंगमंडल के द्वारा नौटंकी का हुआ मंचन।


प्रयागराज:विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान (रंगमण्डल) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ‘‘विविध रंग महोत्सव 2021’’ में तीसरे दिन सोमवार को ‘‘मुद्राराक्षास’’ लिखित नौटंकी ‘‘आला अफसर’’ आत्मजीत सिंह के निर्देशन में मंचित हुई। इसमें भ्रष्टाचार को लेकर नौटंकी की बेहतरीन धुनों का समावेश कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया। नौटंकी की धुनों एवं कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। सह-निर्देशन अजय मुखर्जी का था। हारमोनियम पर शशिकांत नक्कारा पर मास्टर फूलचन्द्र, ढोलक पर शिवम बखूबी शिरकत बनाए रक्खी। प्रमुख किरदारों में- अनोखे-शुभम वर्मा, चोखे-आशीष यादव, चेयरमैन-अभिलाख नारायण, देवदत्त- अजय मुखर्जी, हाकिम- गौरव त्रिपाठी, पोस्टमास्टर- रोहित यादव, हेडमास्टर-अमन पाण्डेय, दारोगा-अनुज कुमार, श्रीमति-प्रतिमा श्रीवास्तव, चंचल की भूमिका में रिया जैसवाल नज़र आयी।