18 फरवरी 2021 यू०पी० स्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी श्रम एवम् रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की एक आवश्यक बैठक श्रम मुख्यालय उत्तर प्रदेश कानपुर के सभागार में कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन एवं उपकर एवं कल्याण आयुक्त श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार श्री चन्द्र देव जी की अध्यक्षता में आज बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य रुप से इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन आईएलओ, एक्शन एड एसोसिएशन ,ऑक्सफैम, टाटा ट्रस्ट व वल्ड वीजन, ट्रेड यूनियन ,सिविल सोसाइटी एनजीओ, एडिशनल कमिश्नर श्रम विभाग उत्तर प्रदेश शासन सहित 24 प्रतिनिधियों ने बैठक में फिजिकल ए वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया और अपर मुख्य सचिव ,श्रम श्री सुरेश चंद्र साहब भी संदेश वर्चुअल रूप से प्राप्त हुआ बैठक में तमाम जनपदों के प्रतिनिधियों ने मजदूरों के स्वास्थ्य सुरक्षा और जमीनी स्तर पर योजना का लाभ कैसे मजदूरों तक पहुंचे इस पर विचार विमर्श किया गया ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अपर आयुक्त मनरेगा श्री योगेश कुमार ने भी प्रदेश में ग्राम विकास विभाग के द्वारा कराया जा रहा है विकास कार्यों के बारे में बताया कि जिससेसीधे और दोनों को लाभ मिल रहा है उसी तरह आईएलओ के मोनिका जीने हेल्थ एंड सेफ्टी के बारे में प्रेजेंटेशन दिया मयंक मयंक श्रीवास्तव ने भी प्रेजेंटेशन दीयाउसको कैसे बेटर इंप्लीमेंट कर सकते हैं एकतो आईएलओ ने अपना प्रेजेंटेशन दिया कि अनार गनाइज लेबर का उत्तर प्रदेश में क्या वह है और क्या-क्या उन्होंने अध्ययन किया था क्या पाया था क्या जरूरत है वह एक बहुत उपयोगी प्रेजेंटेशन हुआ और मनरेगा कमिश्नर योगेश कुमार उन्होंने बताया कि मनरेगा में जो असंगठित कामगार हैं गांव में जो रहते हैं मजदूरों के लिए गांव में रहने वाले खेतिहर मजदूरों के लिए उनके जीवन में चेंज लाने के लिए मनरेगा के द्वारा कैसे काम कर रहे हैं उसका उन्होंने प्रेजेंटेशन दिया और बताया कि क्या कर रहा है इसी प्रकार इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने भी अपना बताएं यह जाहिर की कि इसका स्वरूप बाकी है जब स्वरूप बन जाएगा तो और भी अच्छे से सफलतापूर्वक किया जाएगा i बैठक में भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कल्याण हेतु श्री चंद्र देव जी श्रम विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अपर श्रमायुक्त श्री डीके सिंह चाइल्ड त्रिशूल सेल के इंचार्ज सैयद रिजवान अली., बी ओ सी बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य एवं यूपी स्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी के संयोजक भाई राजनाथ जी स्टेट लेवल इंडिया के मयंक श्रीवास्तव वर्ल्ड वर्ल्ड विजन की अस्मिता जेना एक्शन एड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के रीजनल मैनेजर खाली चौधरी. स्ट्रीट वेंडर यूनियन के महासचिव रवि शंकर द्विवेदी असंगठित कामगार मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव नाजिम अंसारी अटल बिहारी मजदूर यूनियन के संतोष यादव शार्क शार्क वाराणसी की महासचिव रंजना गौड़ स्माल इंडस्ट्रीज फोरम के सरदार हरदीप सिंह रखड़ा इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन की दिव्या वर्मा, विरला भारती, कावाकामी , मरिको कुचि, सहित 24 प्रतिनिधियों ने फिजिकल एवं वर्चुअल रूप से सहभागिता की यह जानकारी कोआर्डिनेशन कमेटी के संयोजक भाई राजनाथ जी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दिया धन्यवाद।
Jan Tapish Team