इंटरनेशनल फ़िल्म प्रोडक्शनके निर्माता भोलाकौशाम्बी ने अपनी अलग पहचान बनाई

 कौशाम्बी इंटरनेशनल फ़िल्म प्रोडक्शन बैनर के निर्माता भोलाकौशाम्बी  विगत वर्षों से अबतक के  फिल्मी सफर में लगातार  लगभग 150 एल्बमों की रिलीजिंग के साथ साथ हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म इंसाफ़ तो होगा हैवानियत व रुद्रा एक विनाशक जैसे फिल्मों में बतौर निर्माता रहकर बॉलीवुड में अपना नया नाम स्थापित करके अपनी अलग पहचान बनाई है बतादें की भोलाकौशाम्बी एक अच्छे फ़िल्म निर्माता होने के साथ साथ एक
अच्छे गीतकार और सिंगर भी हैं उनके बैनर पर बनाई गई सभी फिल्मे मार्च से अप्रैल के बीच रिलीज हो रही है भोलाकौशाम्बी को आने वाले 28 फरवरी को  सरस सलिल सिने अवार्ड अयोध्या में एक अच्छे निर्माता गीतकार के अवार्ड से सम्मानित किया जाना सुनिश्चित हुआ है यह अवार्ड कौशाम्बी जनपद के लिए गौरव की बात है।