नैनी, प्रयागराज। यमुनापार विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित शोकसभा मे महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री श्रीमती शैल सिंह के पति व समिति के सदस्य बृज बिहारी सिंह के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का मौन रखकर शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक व्यक्त करते हुए समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय ने बताया कि विगत दिनो बृज बिहारी किसी काम से आसाम गए और वहां से आने के बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी अंततोगत्वा एस जी पी जी आइ अस्पताल लखनऊ में कोरोना इलाज के दौरान 18 फरवरी को अचानक उनका देहांत हो गया। श्री पांडेय ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतना ठीक नहीं है क्योंकि अभी कोरोला का समूल नष्ट नहीं हो पाया है। शोक व्यक्त करने वालो में सर्व श्री देवेंद्र तिवारी, शंभू नाथ शर्मा, गजेन्द्र प्रताप सिंह, शिव शंकर पांडे, जय शंकर मिश्रा, नयन कुमार कुशवाहा, शौभिक सरकार, संजय पाण्डेय, सुनीता दुबे, बांकेलाल पटेल आदि शामिल रहे।
समाजसेवी के असामयिक निधन पर दी गई शोक श्रद्धांजलि