शिक्षित नारी परिवार और राष्ट्र की धरोहर- सरदार पतविंदर सिंह



नैनी प्रयागराज/ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने गंगा अरैल तट पर श्रद्धालुओं के साथ चौपाल लगाकर विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शिक्षित नारी परिवार राष्ट्र की धरोहर,शिक्षित नारी परिवार और राष्ट्र की धरोहर होती है बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,बेटी खिलाओ,कन्या भ्रूण हत्या बंद करो ,कन्या को संसार में आने दो,बेटियों के सम्मान के बिना समाज का विकास संभव ही नहीं  समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने चौपाल लगाकर कहा कि  किलकारी अपने आंगन में भी  गूंजनी चाहिए नारीत्व बहुत बड़ा है कोई अभिशाप नहीं,कन्याए दो परिवारों को यशस्वी बना सकती हैं कोई भी धर्म"भ्रूण हत्या जैसे"कृत्य की इजाजत नहीं देता 

समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह  ने दोनों हाथ फैला कर जिंदगी की भीख मांगते हुए कहा कि आइए हम सब श्रद्धालु कन्या भ्रूण हत्या जैसे कुकृत्य को रोकने के लिए प्रतिज्ञा करेंl 

घर के आंगन में बेटियों के चरण पादुका के दर्शन कई हजार तीर्थ यात्रा के समान है नाम-जप-तप के समान हैं बेटियां समाज परिवार-देश की शान है बेटियां हैं तो दुनिया हैl जन जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में संगीता,गीता शर्मा, कौशल किशोर,ममता दुबे, बबीता मिश्रा,अनुराधा पाठक  आदि रहेl