राष्ट्रीय लोककलाकार मंच के जिलाध्यक्ष गीतकार गायक भोलाकौशाम्बी व प्रदेश अध्यक्ष फ़िल्म निर्देशक संदीप कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट की है और कहा है की सरकार द्वारा गरीब कलाकारों के लिए प्रति माह2000 पेंशन की घोषणा एक सराहनीय कार्य फ़िल्म जगत व कलाकारों के लिए वर्तमान सरकार की सराहनीय है परन्तु भविस्य में यह राशि बढ़ाई जानी चाहिए चूंकि महँगाई चरम पर है और वैसे यह राशि कम जरूर है पर गरीब कलाकारों के लिए लाभकारी है संदीप मिश्रा भोलाकौशाम्बी ने सोसल मीडिया में पोस्ट के जरिये अपनी खुशी जाहिर की है साथ ही उन्होंने माजूद सरकार को धन्यवाद भी दिया राष्ट्रीय लोककलाकार मंच अध्यक्ष नौशाद खान रास्ट्रीय महा सचिव अच्छे लाल सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुबोधकांत तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाशिम खान उत्तरप्रदेश सचिव अमित सिंह बिहार अध्यक्ष जिन्होंने सरकार की पहल पर खुशी जाहिर की है।
योगी सरकार का ऐलान गरीब कलाकारों को मिलेगी प्रति माह पेंशन