राष्ट्रीय फुले बिग्रेड एवं संयुक्त माली समाज की बैठक संपन्न।


मेजा /प्रयागराज:राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड  संयुक्त माली समाज की एक समीक्षा जागरुकता समग्र विकास व जनजागरण यात्रा सामाजिक कैलेंडर नीति के तहत दिन शुक्रवार को चिलबिला बाजार मैं प्रदेश संगठन मंत्री धीरेद्र  माली के अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कुछ जिलों व तहसील इकाई की की गठन हुआ... मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पुष्कर प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल  आनंद जी भाई महाकाल  राजेद्र लाहुर लालचंद राधेशयाम फूलचंद संदीप मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुनील पंडा ,सनी,  मुकेश सतीश यथार्थ संकल्प दिनेश माली आदि लोग मौके पर मौजूद हुए हैं। इस दौरान मौजूद लोगों ने अपने अपने विचार रखें प्रदेश अध्यक्ष अपने विचारों में कहा कि हमारे समाज को राजनीतिक पार्टियां बड़े बड़े वादे देकर हमारे समाज का वोट लेने के बाद सारे वादे भूल जाती हैं हमारा समाज उपेक्षा का शिकार हो जाता है। जल्द मिशन के तहत हम लोग अपने समाज की जनगणना करके सरकार की निगाह में दिखाएंगे कि प्रत्येक जिलों में माली समाज की क्या गणना है।