प्रयागराज जैसे महानगरी को स्मार्ट सिटी स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर निगम के समाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी ने लोगों को घूम घूम कर जागरूक करतें हुयें कह रहे है की सभी के सहयोग से से अपने शहर को स्वच्छता के प्रति नम्बर वन बनाने के साथ साथ पालिथिन को जड से समाप्त करने के लिये सभी नागरिकों से अनुरोध है कि उसके स्थान पर कपड़े के थैले का कागज के ठोगे कप ग्लास पत्तल कटोरी या मिट्टी के कुल्हण का हि प्रयोग करे जिससे पूरा शहर पालिथिन मुक्त हो सके जिसमे शहर के रोटरी क्लब लायन्स क्लब भारत विकास परिषद और सभी समाजसेवी संस्था आगे बढ कर अपनें अपने संस्कारों प्रतिष्ठानों के नाम से कपडे का झोले मे छपवा कर अपने माध्यम से नगर निगम के सहयोग से वितरण करे जिससे प्रयागराज को पालिथिन मुक्त कर एक मिसाल कायम करे और नाले नालियों सिविरो के जाम आसपास फैल रही गन्दगी से बचाने के साथ जन्म ले रही नयी नयी बिमारी से बचे जिसमें नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी अपने अपने वार्डो को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए मोहल्ला सुधार समिति द्वारा बैठक कर जागरूक कर रहे हैं जिसमे सुखा कुडा गिला कुडा अलग अलग डस्टबिन में डाले जिससे कुडे से कम्पोस्ट बनाकर उसे यूज करना और कूडा ईधर उधर न फेके उसे नगर निगम की गाडी आने पर ही उसे दे जिससे अपने शहर को नम्बर वन बना सके स्वच्छता को मजबूरी नहीं अपना संस्कार समझे दुकानजी जी का एक ही नारा स्वच्छ रहे प्रयाग हमारा
Popular posts
भूमाफियाओं की खैर नहीं-जिलाधिकारी जालौन
• JAN TAPISH जन तपिश

मुक्त छंद बादल को समर्पित
• JAN TAPISH जन तपिश
बारिश
• JAN TAPISH जन तपिश
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश
• JAN TAPISH जन तपिश

एक नज़्म बरसात के नाम
• JAN TAPISH जन तपिश
Publisher Information
Contact
jantapisald@gmail.com
+91 8004008693
24, Strachey Road Civil Lines, Allahabad Prayagraj Uttar Pradesh 211001
About
Our daily Hindi News Paper "JAN TAPISH" with full journalistic Excellence Comprehensive Coverage through daily News Paper. its been registered under R.N.I. bearing No. UPHIN/2014/62176
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn