प्रयागराज जैसे महानगरी से पालिथिन को जड से समाप्त करने के लिये शहर को साफ स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी प्रयागराज मे चल रहे माघमेला और शहर मे घूम घूम कर लोगों को कपडे के बने झोला और कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिये कपड़े के मास्क वितरण कर रहे है पूर्णिमा के दिन मेला शहर मे 1500 सौ झोला 1000 मास्क वितरण किया और नागरिकों से संस्थाओ से कह रहे है कि आप सभी सहयोग करे वितरण कर जिससे शहर के हर लोगों का हाथ मे कपडे का झोला हो स्मार्ट सिटी स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर निगम के सहयोग से से अपने शहर को स्वच्छता के प्रति नम्बर वन बनाने के साथ साथ पालिथिन को जड से समाप्त करने के लिये सभी नागरिकों से अनुरोध कर रहे हैं कि उसके स्थान पर कपड़े के थैले का कागज के ठोगे कप ग्लास पत्तल कटोरी या मिट्टी के कुल्हण का हि प्रयोग करे जिससे पूरा शहर पालिथिन मुक्त हो सके जिसमे शहर के रोटरी क्लब लायन्स क्लब भारत विकास परिषद और सभी समाजसेवी संस्था आगे बढ कर अपनें अपने संस्कारों प्रतिष्ठानों के नाम से कपडे का झोले मे छपवा कर अपने माध्यम से नगर निगम के सहयोग से वितरण करे जिससे प्रयागराज को पालिथिन मुक्त कर एक मिसाल कायम करे और नाले नालियों सिविरो के जाम आसपास फैल रही गन्दगी से बचाने के साथ जन्म ले रही नयी नयी बिमारी से बचे जिसमें नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी अपने अपने वार्डो को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए मोहल्ला सुधार समिति द्वारा बैठक कर जागरूक कर रहे हैं जिसमे सुखा कुडा गिला कुडा अलग अलग डस्टबिन में डाले जिससे कुडे से कम्पोस्ट बनाकर उसे यूज करना और कूडा ईधर उधर न फेके उसे नगर निगम की गाडी आने पर ही उसे दे जिससे अपने शहर को नम्बर वन बना सके स्वच्छता को मजबूरी नहीं अपना संस्कार समझे
महानगरी से पालिथिन को जड से समाप्त करने के लिये घूम घूम कर लोगों को कपडे के बने झोला और मास्क वितरण कर रहे है