प्रयागराज। शहर की जानी मानी सांस्कृतिक सामाजिक संस्था आग़ाज़ फाउंडेशन ने गत शनिवार को वार्षिक बंगोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय कलाकार आकांक्षा देवी के गणपति वंदना के साथ हुआ, जिसके पश्चात एक लघु नाट्य "हमारी आवाज़" की प्रस्तुति संस्था के कलाकारों के द्वारा किया गया। आग़ाज़ फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार नोएल बर्नार्ड मोंटरोज़ के द्वारा "अटल खेल रत्न पुरस्कार" से सम्मानित राष्ट्रीय हैंड बॉल खिलाड़ी एवं डी०डी० स्पोर्ट्स के कमेंटेटर देवाशीष मुखर्जी को खेल जगत की अतुलनीय योगदान हेतु "आगाज़ रत्नश्री" सम्मान से सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्थानीय कलाकारों अभिषेक गुप्ता प्रशांत गुप्ता एवं आकांक्षा देवी को आगाज शिल्पी रत्न पुरस्कार से संस्था के कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार बनर्जी ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बंग समुदाय के जाने माने समाजसेवी विद्वतजन ,,सपन सम्मददार, रीता सम्मददार,डॉ रामा मोंटरोज़ के साथ ही जयश्री हंसदा, दुर्गा चरण हांसदा, अपराजिता सेन, अरिंदम घोष, शंकर चटर्जी, देबराज चटर्जी, गोपाल बोस, नूपुर दास मित्रा, दीपा घोष, अपराजिता सेन अरिंदम घोष बी0एस0सी0ए के अध्यक्ष मनोज बनर्जी ,गोपाल बोस,अमित नियोगी, निखिलेश मौर्य, पवन शंकर श्रीवास्तव,प्रशान्त वर्मा, मनीष शर्मा, विशाल किशोर,शरित शील, मनीष कपूर, गरिमा बनर्जी, बी0डब्ल्यू0ए के सचिव डॉ पी0के राय ,असित राय ,दीपांकर अतीश, चित्तजीत मित्रा आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शामिल रहे आदि शामिल रहे । कार्यक्रम का संचालन संस्था उपाध्यक्ष गौतम कुमार बनर्जी व धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुदीपा मित्रा ने किया।