आग़ाज़ फाउंडेशन की ओर से सिविल डिफेंस के सहयोग से आज तीसरी बार कालिंदीपुरम में अपना फ़र्ज़ पूरा किया।

 प्रयागराज : आग़ाज़ फाउंडेशन की ओर से सिविल डिफेंस के सहयोग से आज तीसरी बार कालिंदीपुरम में अपना फ़र्ज़ पूरा किया। जिसमें संस्था की ओर से अभिषेक गुप्ता, उत्तम कुमार बनर्जी एवं उनकी सहधर्मिणी श्रीमती बीना मिश्रा ने अपनी ओर से श्रमदान किया। इस पूरे कार्य को मुख्यरूप से सहयोग मिला श्री समर चटर्जी जी का पहल लेते हुए अपने टीम के साथ चिन्हित जगहों तक हमे पहुचाने में सहयोग दिया। 

इसके बाद एक विशेष कॉल आने पर बनर्जी परिवार जगमल हाता में राशन वितरण कर रहा है।




Team Jan Tapish