भगवान का दूसरा स्वरूप डॉक्टर है- सिद्धार्थ नाथ सिंह
सुधीर सिन्हा प्रयागराज।कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में पहुंचकर चिकित्सालय प्रशासन को कोविड-19 एवं अन्य मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध कराए गए लगभग 150 मॉनिटर मशीनों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ का उत्साहवर्धन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में देश को आपकी सेवा की बहुत जरूरत है। इसीलिए प्रत्येक मरीज को अपने परिवार का सदस्य मानकर ही उनका बेहतर तरीके से इलाज करें। इस आपदा की घड़ी में आप सबका योगदान अनुकरणीय है और आप सभी अभिनंदन के पात्र है। प्रशासन एवं आप लोगो के सहयोग से ही प्रयागराज में कोविड का स्तर लगातार नीचे आ रहा है जो हम सभी के लिए राहत की बात है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने तीसरी लहर की सम्भावना के दृष्टिगत प्रशासन एवं मेडिकल स्टाॅफ को इसके लिए अभी से पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है और ईश्वर से प्रार्थना किया है कि तीसरी लहर न आने पाए।
उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी स्वयं कोविंड निगरानी के साथ हर पल की खबर रख रहे है।मंत्री महोदय ने प्राचार्य को निर्देश देते हुवे कहा कि पीडियाट्रिक वार्ड,ऑक्सीजन की उपलब्धता,पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर की आवश्यकता आदि का प्रस्ताव बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें, जिससे कि समय से डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही आवश्यकतानुसार संसाधनों को उपलब्ध कराया जा सके। इससे पहले मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ एसपी सिंह ने एसआरएन में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं एवं कठिनाइयों से मंत्री जी को अवगत कराया वही मंत्री महोदय ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए इसके लिए पीने का पानी, दवाइयां, जांच सुविधाएं एवं वार्डो की नियमित सफाई, सैनिटाइजर करने आदि मूलभूत सुविधाओं के साथ कोविड मरीजों के परिजनों को उनका हाल-चाल जानने के लिए परेशान न होना पड़े,विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर सांसद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कमलेश कुमार, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी,जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी,मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0एस0पी0 सिंह,अधीक्षक डॉ अशोक सक्सेना, डॉ गौतम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बंधित चिकित्सक गण आदि उपस्थित रहे।