मा0 प्रधानमंत्री जी महामहिम श्री राज्यपाल महोदय मा0 मुख्यमंत्री जी से सम्मानित स्वास्थ्य विभाग एवं प्रयागराज मेला प्राधिकरण के चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार त्यागी नोडल सैनीटाईजेशन की द्वारा प्रयागराज जनपद के समस्त मुख्य कार्यालयों मा0 उच्च न्यायालय मा0 जनपद न्यायालय मा0 महाधिवक्ता पुलिस महानिरीक्षक विकास भवन सर्किट हाउस कोविड कन्ट्रोल रूम आदि एवं कोरोना पाजिटिव के केस के घरों आदि का सैनीटाईजेशन निरन्तर कराया जा रहा है मेला प्राधिकरण की पूरी टिम अपने जिम्मेदारी के साथ डा0 रविन्द्र कुमार त्यागी जी के देख रेख मे संगम पर स्वच्छता के साथ तिर्थपुरोहितो नाविको दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति कोरोना के प्रति जागरूक करना और हैण्ड सैनीटाईजेशन मशीन द्वारा सैनीटाईजेशन करना और दूसरी टिम द्वारा जो पोजिटिव संक्रमित मरिजो के घर के अन्दर बाहर सैनीटाईजेशन करना लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करना घर को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए जागरूक करना वही प्रयागराज मेला प्राधिकरण के ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी रोज संगम छेत्र मे घूम घूम कर कोरोना स्लोगन लिखे परिधान पहनकर लोगों को स्वच्छता के प्रति और कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के साथ मास्क वितरण करना आज कुछ लोगों को मास्क चेहरे पर न लगे होने पर मास्क वितरण करते आज 85 मास्क वितरण किया पूरी टिम को भी सावधानी बरतने के साथ कार्य करने को कहा
जिसमे बिनोद कुमार कमला शंकर बिन्द संगम सिंह आशुतोष पाण्डेय रवि शंकर पाण्डेय प्रदिप मिश्रा रोहित पान्डेय मुकेश श्रीवास्तव राम प्रकाश सिंह राघवेन्द्र राय संजय कुमार मिथलेश कुमार प्रविन कुमार रमेश कुमार जैसे पूरी टिम अपनी अपनी जिम्मेदारी को निभाने में लगे हैं