नर्सिंग डे पर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसआरएन अस्पताल प्रशासन को प्रदान किये कई दर्जन वेंटिलेटर मशीने


चिकित्सको के साथ ही पैरा मेडिकल स्टाफ का किया उत्साह वर्धन


सुधीर सिन्हा 

ब्यूरो चीफ़ प्रयागराज

 उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नर्सिंग डे के मौके पर मरीजो की सुविधा के लिए एसआरएन अस्पताल प्रशासन को शासन की तरफ से कई दर्जन वेंटिलेटर मशीनें प्रदान की ।इस दौरान  उन्‍होंने सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का उत्साह करते हुवे  कहा कि इस समय देश को आप की सेवा की  बहुत जरूरत है और  प्रत्येक मरीज को अपने परिवार का सदस्य मानकर  उनका इलाज करें।वही एक सवाल उठाया गया कि

 यदि मरीजों की संख्या फिर से बढऩे लगी तो हालात बिगड़ सकते हैं, क्योंकि  अस्पताल में सभी संसाधन सीमित हैं।उन्हें जानकारी दी गई कि अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं। उनसे सभी मरीजों को आक्सीजन सप्लाई दी जा रही है,यही नही  पिछले दिनों  यहां पर मरीजों की संख्या बढऩे पर बेड, ऑक्सीजन व दवाओं का संकट खड़ा हो गया था और  स्थिति काफी  भयावह हो गई थी। हालात जानने के बाद उप मुख्यमंत्री  के सवाल पर अस्पताल प्रशासन ने उन्हें जानकारी देते हुवे बताया  कि पिछले दिनों अस्पताल में  बेड की संख्या बढ़ाये जाने के साथ ही  आइसीयू के लिए भी संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं।

डिप्‍टी सीएम ने एसआरएन अस्‍पताल में यह भी जाना कि अस्पताल प्रशासन को लोगों के इलाज में किस तरह की कठिनाई आ रही हैऔर किन किन संशाधनों की कमीं है। 

हालांकि सभी चीजें सामान्य बताई गईं और यह भी बताया गया कि दो तीन दिनों से मरीजों की संख्या में कमी आने से काफी राहत है साथ ही अब अस्पताल में बेड की  किल्लत नहीं हो रही हैं। कोविड के एल-3 लेवल वार्ड में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं है। वहां बेड और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। इस दौरान उपस्थित

 चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाॅफ का जम कर उत्साहवर्धन  करते हुवे उन्होंने कहा कि  इस आपदा की घड़ी में आप सबका  योगदान बहुत ही  सराहनीय  कार्य है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है और प्रयागराज में भी  प्रशासन एवं आप लोगो के सहयोग से  कोविड का स्तर लगातार नीचे आ रहा है जो  हम सभी के लिए राहत की बात है।इसके लिए  उन्होंने अस्पताल प्रशासन सहित  जिला प्रशासन और   उनकी पूरी टीम को  बेस्ट  मैनेजमेंट के लिए भी बधाई दी। उन्होंने तीसरी लहर की सम्भावना के दृष्टिगत प्रशासन एवं मेडिकल स्टाॅफ को इसके लिए अभी से सतर्कता बरतते हुवे पूरी तरह से  तैयार रहने को कहा है  ।उन्होंने ये भी कहा  कि मरीजों के बेहतर उपचार के लिए और भी जितने संसाधन की आवश्यकता हो, उसका प्रपोजल बनाकर अविलम्ब प्रस्तुत करें, जिससे कि समय से आवश्यकतानुसार संसाधनों को उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने चिकित्सकों से इलाज  में आ रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली और सभी कठिनाईयों को दूर करने के लिए उन्हें आश्वस्त  भी किया।  उप मुख्यमंत्री ने नर्सिंग डे के अवसर पर नर्सों को तथा सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य से ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा, जिससे कोविड मरीजों के परिजनों को उनका हाल-चाल जानने के लिए परेशान न होना पड़े। इस अवसर जिलाधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी, नगर आयुक्त रवि रंजन, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 एस0पी0 सिंह सहित अन्य सम्बंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।