सुधीर सिन्हा
ब्यूरो चीफ़ प्रयागराज
प्रयागराज । सेंट जोज़फ़ कॉलेज के लोकप्रिय प्रिंसिपल फ़ादर रोल्फ़ी डी सुजा का कोरोना संकमण की वजह से निधन का समाचार मिलते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई।हिंदुस्तानी संगीत में अच्छी पकड़ के साथ रुचि रखने वाले सेंट जोज़फ़ कॉलेज के प्रिंसीपल फ़ादर रोल्फ़ी डी सुजा विगत दो हफ़्तों से कोरोना संक्रमण का सामना कर रहे थे जिन्हें उचित इलाज के वास्ते नाजरेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने देर रात अंतिम सांस ली और नस्वर संसार से हमेशा के लिए विदा हो गए।बताते चले कि फ़ादर रोल्फ़ी डी सुजा ने अवध यूनिवर्सिटी से 1987 में परास्नातक किया था और वर्ष 2014 में एन. जे.सी के प्रिंसीपल बने थे और जल्द ही अपनी कार्य शैली के चलते उन्होंने आन जनमानस के दिलो के साथ ही बच्चो के दिलो में अपना स्थान बना लिया था।उनके अचानक निधन से समूचा शिक्षा जगत स्तब्ध हो गया।