प्रयागराज: रंगकर्मी सफलता श्रीवास्तव का मंगलवार को निधन हो गया। पिछले महीने इनकी माता कोविड से संक्रमित हुई थी और उनकी मृत्यु हो गयी थी। जिसके बाद इनकी तबियत बिगड़ी और आज उनका निधन हो गया। ख़बर से रंगकर्मियों में शोक की लहर फैल गयी। बता दें थियेटर से जुड़े दिग्गजों में इनका नाम है। इन्होंने कुछ फिल्मों में कई जानेमाने लोगो के साथ भी काम किया।
रंगकर्मी सफलता श्रीवास्तव का कोरोना से निधन, थियेटर जगत में शोक की लहर