फ़िल्म जर्नलिस्ट शामी एम. इरफ़ान की मां साजिदा बेगम का इंतक़ाल
सुधीर सिन्हा
ब्यूरो चीफ़ प्रयागराज
प्रयागराज : बीते कई सालों से मुंबई में रहकर अपनी धारदार कलम चलाने के लिए मशहूर बॉलीवुड के मशहूर सीनियर जर्नलिस्ट शामी एम. इरफ़ान की मां साजिदा बेगम का 81 वर्ष की आयु में अपने पैतृक गांव चिल्ला शाहबाज़ी में बुधवार को निधन हो गया।
उम्र दराज़ साजिदा बेग़म उम्र संबंधी परेशानियों और लंबी बीमारी के चलते अंतिम समय तक अपने पैतृक गांव चिल्ला शाहबाज़ी, जनपद कौशाम्बी (इलाहाबाद) उत्तर प्रदेश में ही रही जहां वो अपने पीछे वयोवृद्ध पति के अलावा दो बेटे, दो बेटियां और नाती-नातिन तथा पोते-पोतीयों से भरा पूरा परिवार छोड़ गई है ।मोहम्मद शामी की मानी जाय तो अपनी मां
की तबियत की खराबी के बारे में सुनकर वो काफी व्याकुल हो गए थे और अभी हाल वो मुम्बई से चलकर प्रयागराज अपनी मां के पास आ गए थे। जहां वो अपनी माँ से एकपल भी दूर नही रहे लगे रहे उनकी तीमारदारी में मगर होनी को कोई टाल न सका और उनकी माता साजिदा बेग़म ने बुधवार को अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए विदा हो गई इस नस्वर संसार से।इस दुःखद घटना के बाद शामी एम् इरफान को अपनी मां को खोने का गहरा दुःख लगा है। वही जैसे ही ये दुःखद समाचार उनके जानने वालो को मिला लोगो ने उनके प्रति संवेदना व्यक्त कर अल्लाह से उनकी माँ को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फ़रमाने के साथ ही उनके वारिसों को सब्र करने की हिम्मत देने की प्रार्थना की और दो मिनट का मौन धारण करते हुवे शोक व्यक्त किया।
गौरतलब है कि शामी एम. इरफ़ान पिछले दो दशक से अधिक समय से फ़िल्म पत्रकार के रूप में मुम्बई में सक्रिय हैं जहां उन्होंने अनेको फ़िल्मो से साथ कई सुपरस्टारों और अभिनेत्रियों को अपनी कलम की ताकत से अच्छे मुकाम पर पहुचाया है।बेबाकी से क्रिटिक लिखने के लिए मुंबई में ख्यातिलब्ध शामी .एम इरफ़ान का भी यही कहना है कि एक अच्छा क्रिटिक वही है जो सच्चाई से अपनी बात प्रस्तुत करने की ताकत रखता है।बीते दो दशकों से मुंबई में फ्रीलांसर के तौर पर कई अखबारों, मैगजीन, वेब साइट्स, ट्रेड जर्नल्स कम्पलीट सिनेमा के लिए लगातार अपनी सेवाएं को देने वाले शामी विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।