प्रयागराज के जिलाधिकारी ने अनाथ बच्चो की शिक्षा को लेकर की अपील

 

कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चो को निःशुल्क पढाने को आगे आये प्राइवेट स्कूल।

 सुधीर सिन्हा,प्रयागराज।जिलाधिकारी प्रयागराज  भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में शहर व आस पास के प्राइवेट स्कूलों के प्रबन्धकों एवं व्यापार मंण्डल के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूल के प्रबन्धकों को निर्देशित करते हुवे कहा कि कोविड-19 की महामारी के कारण कई परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित  हो गए हैं ऐसे में  स्कूलों में किसी भी प्रकार से शुल्क वृद्धि ना की जायें तथा पिछले वर्ष की भाॅति ही छात्र छात्राओं से शुल्क लिया जाये। यही नही जब तक विद्यालयों में भौतिक रूप से आॅफलाइन परीक्षा सम्पादित नही की जाती है  तब तक परीक्षा-शुल्क  भी ना वसूला जाए, इसी प्रकार विद्यालय में जब तक  क्रीड़ा, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कम्पूयटर शुल्क के साथ ही  वार्षिक फंक्शन आदि नही हो रहे  है, तब तक इन गतिविधियों का शुल्क भी  ना लिया जाये साथ ही किसी भी अभिभावक को 03 माह का शुल्क जमा करने में कठिनाई हों तो  उनसे मासिक रूप में शुल्क लिया जायें।इसके साथ ही उन्होंने ये भी निर्देशित किया कि  यदि कोई छात्र एवं उनके परिवार के सदस्य कोविड-19 सें संक्रमित है तो उनके लिखित अनुरोध पर विधालय द्वारा उस महीनें का शुल्क अग्रिम महीनों की शुल्क किस्तों के रूप में समायोजित की जाये। इस दौरान  जिलाधिकारी ने सभी प्राइवेट स्कूलों से आवहन किया कि कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चो यानी छात्र-छात्राओं को निशुल्क पढ़ाने हेतु उन्हें आगे आना चाहिए  जिलाधिकासरी की इस अपील पर  बैठक में आये हुए स्कूल के प्रबन्धकोें ने अपनी सहमति जताई। जिलाधिकारी ने स्कूल के प्रबन्धकों से वैक्सिनेशन के सम्बन्ध में कहा कि 45 वर्ष के उपर विद्यालयों के सभी शिक्षक, कर्मचारीगण को टीका लगवाना चाहिए, इनके  टीकाकरण के लिए अलग ज8लाधिकारी ने अलग  से कैम्प लगवाने की बात कही ।

जिलाधिकारी ने इसके उपरान्त प्रयागराज व्यापार मण्डंल के पदाधिकारियों के साथ  महत्वपूर्ण बैठक की, उन्होंने व्यापारियों के मांग पर होम डीलवरीे  के माध्यम से व्यापार करने के सम्बन्ध में चर्चा की और  इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से अपील  किया की सभी व्यापारीगण व उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवानें के लिए आगे आना चाहिए, इस  सम्बन्ध में उन्होनें व्यापारियों के विचारो को भी सुना जिसपर  जिलाधिकारी नें कहा कि व्यापारियों के लिए अलग से कैम्प लगाया जा सकता है, बशर्ते इसके लिए आप लोग अगर जागरूक रहेंगे तो  आपको देखकर टीकाकरण के लिए अन्य लोंगों में भी जागरूकता आयेगी।