नर्स सैलूट की वास्तविक हकदार- सरदार पतविंदर सिंह



 नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय मंत्री,मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी  सरदार पतविंदर सिंह ने  अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर बधाई देते हुए सादर प्रणाम करता हूं क्योंकि इनकी सेवा को मैंने बहुत पास से देखा है जैसे कि ज्ञात होगा कुछ महीने पहले हमारा एक्सीडेंट होने के कारण मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था उस दौरान नर्स की सेवा देखकर  वास्तव में यह सैलूट के हकदार हैं  क्योंकि पीड़ित व्यक्ति के दर्द को     दवा के साथ-साथ,नर्स की बात-व्यवहार,शिष्टाचार से दर्द से जद्दोजहद पीड़ित व्यक्ति अपने दर्द को भूल जाता हैl मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि नर्स को भगवान ने अद्भुत प्रेम के सागर   में भिगो रखा हैl नर्स का स्थान मां के स्थान से कम नहीं है यह वही महसूस कर सकता है जो हॉस्पिटल में भर्ती रहा होl

सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि नर्सिंग एक आसान काम नहीं है और जो लोग इस पेशे में अपना पूरा जीवन समर्पित करते हैं,उन्हें सम्मान और उनके सम्मान में जश्न मनाकर प्रोत्साहित किया जाना नेक कार्य है! हम ऐसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान सभी नर्सों को उनकी निस्वार्थ सेवा, समर्पण, करुणा, साहस और दया के लिए सलाम करते हैं। और इस अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सेवा और बलिदान को कोटि कोटि नमन्..करते हैं।।।