प्रयागराज के हर कोविड सेन्टर मे जाँच कराने और वैक्सीन लगाने के लिये बहुत उत्साहित दिख रहे आज दारागंज में सोसल डिस्टेसिग का पालन करते हुये युवा के साथ साथ छात्राये भी लाईन के साथ जाँच कराने मै भी पिछे नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारागंज मे कोविड जाँच वैक्सीन लगवाने आये लोगों को पानी की बोतल और बिस्कुट पैकेट भी संस्था के लोग कैम्प लगाकर सभी को सहयोग करने मे लगे है साथ ही सिविल डिफेन्स के स्वयसेवक हर तरह के सहयोग कर अपनी डियूटी निभा रहे है सासन प्रसासन के साथ वही लोगो को जाँच कराने वैक्सीन टिका जरूर लगाये मास्क अवश्य लगाये दो गज की दूरी बनाए रखे लोगों को कहते वही सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी घूम घूम कर लोगों को जागरूक के साथ साथ मास्क वितरण करते रहते है।
जाँच कराने और वैक्सीन लगाने मे युवा बहुत उत्साहित है दुकानजी