🍫जिंदगी तो बेहतरीन हैं🌹
जिंदगीं तो बेहतरीन है,
जीने का मज़ा लिजिये,
कुछ अपनी तो कभी उनकी बातों
लुत्फ़ लिजिये....
☺️☺️☺️☺️☺️☺️
जिंदगीं ...............
चलो बुरा वक्त है ना कट जायेगे
यह गर्दिशें भी निपट जायेगें
है हौसला तो खतरे भी टल जायेगे
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
जिंदगी .................
फिर वही शाम वही साकी,
संदल के महक का इंतजाम होगा
जब बैठेगें साथ में ,सारे गुबार मिट
जायेगे.............
💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼
जिंदगीं..................
जो सूरज भरा दिन होगा ,
तो महकती शाम होगी
वही गीत ,गजल का
इंतजाम होगा....
🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵
जिंदगी................
पुरनम सी आवाज होगी,
कहकहे गूजेगें,फिर फिजायें महकेगें
बेहद महीन जहीन सी बाते जजबातें
होगी ,जिंदगी.........
😊☺️😊☺️😊☺️😊☺️
🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
☺️नंदिता एकांकी☺️
🎵🎵प्रयागराज 🎵🎵
====================================
नज़्म
😊🍫🌹 इश्क 🌹🍫😊
चलो इश्क की बातें करते है,
कुछ ताने तो कुछ तारीफे
भी करते है,
तू कौन सी शय है, क्या है
बगावत है , सकून भरी
सासें है, या दिल का करार है
की शबनम भरी रातें है?
🌹🍫🌹🍫🌹🍫🌹🍫
चलो .................
शरमाई, लहराई ,बलखाती सी
बोली मैं हौसला हूँ, दिल के
सूकूँ का फैसला हू,
दीवानों के ज़हन में
रहती ओस की बूंदें हूँ,
💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼
चलो............
जमाने ने तो बेहद रूसवा किया,
लैला मजनूँ, शीरी फरहाद का क्या
हश्र हुआ, कोई पानी बिन मछली की तरह रहा ,
तो कोई रेगिस्तान में
तड़प तड़प कर जान दे गया
😔😔😔😔😔😔😔
चलो................
मैं तो सबमें हूँ, किसी के दिल धड़कती हूँ,किसी के जहन में चुपचाप बैठती हूँ, जो मुझकों पलकों पर बिठा लें हाँ उसके साथ ही रहती हूँ,
जरा लापरवाही किया तो परे झटकती हूँ,
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️
चलो....................
मैं सोचता हूँ कि इश्क हौसला है,
मंजिल है, जीने का सबब
रूह तक का सफर ,धूप भरी राह में
ठंडा सा घर,छोटे छोटे हसरतों के पर,
महबूब के बदन की संदली,महक,
या महबूबा के होठों पर काला सा तिल,उसकी झुकी नजरें,
और लरजता बदन,
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
चलो..................
चलिये बेहद खुशनुमा बातें हुई,
पुरनम सी रात कट जायेगी
यादों के संग,
चलिये कल फिर मिलते हैं
चमकती चठकिली किरनों के संग
🌴☕🌴☕🌴☕🌴
चलो.............
😇🌧️नंदिता एकांकी😇🌧️
प्रयागराज