सेनेटाईजेशन के सघन अभियान और जाँच ने शहर के कोरोना ग्राफ के गती को रोका दुकानजी

 प्रयागराज मे कोरोना जैसें महामारी वायरस को जड से समाप्त करने की नगर निगम और मेला प्राधिकरण के सेनेटाईजेशन के सघन अभियान ने शहर में कोरोना जैसे महामारी को कन्ट्रोल करने मे सफल रहा नगर निगम के नगर आयुक्त महापौर सभी वार्डो के जोनल अधिकारी सभी अपने अपने वार्डो मे घूम घूम कर गली मोहल्ले में सेनेटाईजेशन कराना और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना साथ ही जितने भी सफाई कर्मी जो दिंन रात कडी मेहनत कर स्वच्छता के प्रति लगे रहे अपने डियूटी को बाखुबी अंजाम दिया जिसमे सफाई के साथ-साथ लोगों कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिये जागरूक करतें रहे साथ ही निगरानी समिति के सदस्यों ने भी हर तरह से सहयोग मे लगे रहे वही नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी अपनें अलग अलग अंदाज में स्वच्छता कोरोना स्लोगन लिखे परिधान पहनकर शहर के गली मोहल्ले में घूम घूम कर प्रचार प्रसार वाहन के चालक संदिप यादव के साथ लोगों को दो गज की दूरी मास्क है जरूरी और जो लोग मास्क नहीं लगाया मास्क वितरण करते और सासन प्रसासन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन अवश्य करे जागरूक करतें वही प्रयागराज मेला प्राधिकरण के रविन्द्र कुमार त्यागी चिकित्सा अधिकारी नोडल अपने कर्मचारियों को हैन्ड सेनेटाईजेशन मशीन द्वारा गली मोहल्ले के जहाँ जहाँ जानकारी होने पर जो पाजिटिव मरीज उसके घर के अन्दर पूरे घर का सेनेटाईजेशन करने मे लगे रहे अपनी जिम्मेदारी से कार्य को अंजाम दे रहे है नगर निगम के अधिकारीयो कै देख रेख मे जितने शमशान घाटो का रोज सेनेटाईजेशन करना और शहर के लोगों ने निर्देशों का पालन करते हुये कोरोना जाँच कराने मे नागरिक गणों ने सहयोग करते रहे जिसके कारण आज प्रयागराज का ग्राफ बडी तेजी से गिर रहा है आज 170 मास्क वितरण किया