जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर निगरानी समितियों के कार्यों का किया निरीक्षण

 

कोविड-19 से बचाव के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही   या उदासीनता बर्दाश्त नहीं किया -जिलाधिकारी


 सुधीर सिन्हा,प्रयागराज।जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोविड-19 से बचाव के तहत कराये जा रहे स्थलीय कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हीने घरौली, बहादुरपुर ग्राम पंचायत भवन, उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबूगंज, वि0 खण्ड फूलपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बौड़ई फूलपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर का गहनता से  निरीक्षण करते हुवे  मौके पर मौजूद लोगों को कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाली न बरतने का निर्देश दिया।  वहीं जिलाधिकारी ने घरौली, बहादुरपुर ग्राम पंचायत भवन पहुंचकर वहां के गांव में कराये जा रहे सैनेटाइजेशन, साफ-सफाई एवं अन्य कार्यों का जायजा  भी लिया और एक बार फिर इन्होंने निर्देशित किया कि कोविड-19 से बचाव के कार्यों किसी प्रकार लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबूगंज पहुंचकर गठित निगरानी समिति के सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों एवं आशा बहुओं के साथ वार्ता की तथा उनसे उनके ग्रामीण क्षेत्रों की कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याओं को सांझा किया। गांव में कराये जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच कराकर उनका  तुरन्त उपचार कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय बौड़ई फूलपुर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का  भी उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों में युवाओं की सहभागिता बढ़ाई जाना चाहिए एवं निगरानी समितियों, आशा बहुंओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां  को चाहिए कि वो ग्रामीण क्षेत्र के एक एक लोगो को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। जिलाधिकारी ने वहां के एमओआईसी के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कड़ी नाराजगी जतायी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर में बने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां पहुंचकर वैक्सीनेशन लगवाने आयें लोगो से बातचीत की। उन्होंने मौजूद चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन करवानें वाले लोगो का ध्यान रखा जाये, वैक्सीनेशन करवाने आने वाले लोग धूप में न खड़े हो, इसके लिए उचित व्यवथायें वैक्सीनेशन सेंटर में कराया जाये। वैक्सीनेशन सेंटर पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ ही साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त रहनी चाहिए।