नैनी प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने मातृ दिवस के अवसर पर माता दलजीत कौर के चरणों को दूध स्नान कराकर मां के चरणों मैं पुष्प अर्पित करके मां की आरती उतार कर चरणाअमृत पी कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा कि शिशु की प्रथम शिक्षिका, वात्सल्य की प्रतीक,धैर्य की मिसाल तथा सेवा,त्याग और ममता की प्रतिमूर्ति समस्त माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि ममता का आंचल सर्वोत्तम छाया है,माँ का सम्मान करें और कोविड-19 महामारी के दौर में उनका विशेष ध्यान रखेंसरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि मेरा मां (दलजीत कौर)के बिना मेरा तो शायद ही कोई दिन होगा जो मैं बिताता हुमां,माता,आई,मॉम कई अलग अलग भाषा में अलग अलग नामों से मां को नवाजता हूं लेकिन मां की ममता उसी तरण रहती है चाहे भाषा कोई भी होl
सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि अब रही बात मातृ दिवस की तो माता(दलजीत कौर)जी का मेरी जिंदगी में वो किरदार है जो शायद ही कभी कोई अदा कर पाएगा एक दोस्त ,एक मां,एक बहन, एक मार्गदर्शक,एक एडवाइजर और मेरी माता(दलजीत कौर)जी इन सभी किरदारों को बखूबी निभाती है मां,नतमस्तक हु आप के प्यार और स्नेह देखकरl
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सभी मातृ शक्तियों को मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं वाहेगुरु सभी बच्चों के ऊपर सभी की मां का साया बना रहेl