प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट प्रा0 लि0 द्वारा वार्ड सं0 38 कर्नलगज वार्ड स0 20 शिवकुटी मे डोर टू डोर वेस्ट कलेक्सन का उदघाटन किया गया

 

       नगर निगम द्वारा प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट प्रा0 लि0 को पैकेज 1 के अंतर्गत दिये गये  40 वार्डो मे से 28 वार्डो से लगभग 56000 घरों दूकानो कार्यालय मे डोर टू डोर की सेवायें दी जा रही है साथ ही ईन 2 वार्डो मे भी डोर टू डोर की सुरूवात होने से लगभग 5000 घरों दूकानो कार्यालय को दैनिक सेवा दी जायेगी किसी शिकायत अथवा सुझाव के लिए हमारे टोल फी न0 1800 103 2590 पर सम्पर्क करे 

सुचित किया जाता है 12/6/20 को प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट द्वारा अपट्रान चौराहा से वार्ड 20 शिवकुटी एव ईन्डियन प्रेस चौराहा से वार्ड  38 कर्नलगज मे डोर टू डोर वेस्ट कलेक्सन का उदघाटन बडे धूमधाम से विधिवत पन्डीत द्वारा पूजा पाठ मंत्र दारा पार्षद शिवकुटी के कमलेश तिवारी और कर्नलगज पार्षद आनन्द घिल्डियाल द्वारा नारियल फोड कर किया गया जिसमे नगर निगम के जोनल अधिकारी रविन्द्र सिंह सी एस आई जितेन्द्र गांधी एस एफ आई रंजन श्रीवास्तव डी पी सिंह राकेश भार्गव अरविंद सिह पी सी पटेल के अलावा अनेको गणमान्य लोगों की उपस्थिति मे प्रयागराज के अन्तराष्ट्रीय कलाकार स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने हरिद्वार झंडी दिखाकर सभी गाडिय़ों अथवा रिक्सा ट्राली को अपने अपने वार्डो के लिए रवाना किया प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट प्रा0 लि0 की तरफ से आपरेशन प्रबंधक कुलदीप तिवारी सहायक प्रबंधक मनोज सिंह फलीट इंचार्ज धिरज दूबे एव अमन दूबे के अलावा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट के प्रोजेक्ट हेड मनोज मिश्रा ने बताया कि ईस सप्ताह ही अन्य 6 वार्डो मे भी डोर टू डोर वेस्ट कलेक्सन की सुरूवात की जायेगी यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया