सुधीर सिन्हा
ब्यूरो चीफ प्रयागराज
प्रयागराज : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्द्वार को बक्शी बांध पर बन रहे रेल उपरिगामी सेतु का किया निरीक्षण निरक्षण के दौरान
कार्य को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के उन्होंने निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयाग स्टेशन के निकट बक्शी बांध में इलाहाबाद फाफामऊ रेलखण्ड के सम्पार संख्या 78ए पर 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का बखूबी जायजा लिया। उन्होंने कार्य को गुणवत्ता के साथ दिलाई न बरतते हुवे, कार्यों की गुणवत्ता एवं समयावधि पर विशेष ध्यान देते हुवे सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। एक प्रश्न का जवाब देते हुवे ब्रिज सेतु कार्पोरेशन के अभियंता ने उपमुख्यमंत्री को पूरा आस्वासन देते हुवे बताया कि सेतु निर्माण का कार्य तय समय से अधिक गति के साथ चल रहा है और इस कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जायेगा। बताते चले कि इस सेतु का निर्माण कार्य माह नवम्बर 2020 को शुरू हुआ था और नवम्बर, 2021 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा जो प्रयागराज के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।