नागपुर का के.के. फाउंडेशन सम्मानित करेगा देश की उदयीमान
प्रतिभाओं को
सुधीर सिन्हा
ब्यूरो चीफ़ प्रयागराज
भौतिकवादी अंधी दौड़ में आज हर किसी के पास समय का बेहद अभाव हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो समाज के विकास के साथ ही जरूरतमंदों के उत्थान में पूर्ण निष्ठा,समर्पण, त्याग,और परोपकारी सेवाभाव से ना केवल जुड़ कर कार्य कर रहे है बल्कि ,सैकड़ों हजारों नई पीढ़ी के युवाओं को प्रेरित व प्रोत्साहित कर अपना मानवीय सेवाभावी जीवन धन्य बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे ही हर क्षेत्र की उन तमाम उदयीमान प्रतिभाओं को निकट भविष्य में के. के.फाउन्डेशन नागपुर द्वारा उनके कोरोना काल के उपरांत किये गए कार्यो के लिए सम्मानीत करने का फैसला लिया है। इस बात की घोषणा के. के.फाउन्डेशन, नागपुर (महाराष्ट्र) के अध्यक्ष प्रोफे. डां. तेजसिंह किराड़ ने की। वहीं श्री सरताज बहुउद्देशीय ग्रामीण एवं शहरी विकास संस्था नागपुर की अध्यक्षा इंजी. शिवानी तेजसिंह किराड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्था के तहत संचालित " के. के.फाउन्डेशन नागपुर की स्थापना भी कई क्षेत्रीय, राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य करने के लिए ही कि गई है और इस दिशा में सेवाभावी नागरिकों एवं समसामयिक ज्वलंत समस्याओं से जुड़े मुद्दों के समाधान हेतू लड़ाई लड़ रहे पुरोधाओं के लिए के.के. फाउन्डेशन नागपुर अपने गौरवमयी मंच से उन्हें सम्मानीत करेगा और पुरस्कार और सम्मान के तहत केके फाउन्डेशन इस तरह समग्र समाज,राज्यों ओर देश में उन्हें एक विशिष्ट पहचान दिलाने में हर संभव कोशिश करेगा। इन्होंने जानकारी देते हुवे बताया कि वर्तमान समय कोरोना काल में लाखों करोड़ों लोगों कि जिंदगी में एक ठहराव सा आ चुका हैं। ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो किसी ना किसी रूप में नि:स्वार्थ भाव से सेवारत रहने वाले ही नहीं बल्कि जीवजगत मात्र के प्रति सेवारत रहते हुए अपने सामाजिक, पारिवारिक, सांस्कृतिक मूल्यों के रक्षार्थ जुटे हुवे हैं ।जिनके अमूल्य योगदान को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें सम्मानीत कर सम्बलता प्रदान करना हम सबका नैतिक दायित्व भी बनता हैं। ऐसे ही महत्वपूर्ण उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए के. के.फाउन्डेशन की स्थापना नागपुर में की गई हैं। इंजी.शिवानी किराड़ ने बताया कि " यह महज एक संयोग ही है कि एक ही परिवार में क नाम के सबसे ज्यादा सदस्य नाम होने से इस फाउन्डेशन का नाम इसीलिए के.के. फाउन्डेशन रखा गया हैं और परिवार के सभी सदस्यों ने यथेष्ट आर्थिक मदद कर इस फाउन्डेशन को निर्मित किया हैं। कई पुरस्कारों और उपाधियों से सम्मानीत ख्यातनाम वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक प्रोफे.तेजसिंह किराड़ को इसका अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं ताकि देशभर से विविध क्षेत्रों में सेवारत मानवरत्नों को केके फाउन्डेशन नागपुर के माध्यम से सम्मानीत कर उन्हें आत्मिक रुप से गौरवान्वित किया जा सकें। इन्होंने कहा कि इस दिशा में व्यापक स्तर पर कारगर नियोजन और प्रभावी रुपरेखा तैयार की जा रही हैं। जिसकी जानकारी जल्दी ही देश भर में तकनीकि साधनों और सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
इंजी.शिवानी किराड़