गरीबो की सेवा सबसे बड़ी सेवा- केन्द्रीय मंत्री, नितिन गड़करी
स्थापित होने वाले प्लांट से टी0बी0 सप्रू(बेली), डफरिन एवं काल्विन अस्पताल को निःशुल्क उपलब्ध होगी आॅक्सीजन
सुधीर सिन्हा
ब्यूरो चीफ प्रयागराज
प्रयागराज : केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग, जहाजरानी, जल संचयन मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रभारी मंत्री प्रयागराज डाॅ0 महेन्द्र सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह की उपस्थिति में बुद्द्वार को सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी में प्रभाव्य इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमटेड द्वारा लगाये जा रहे आॅक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत लगभग 16 करोड़ रूपये अनुमानित है, जिसकी क्षमता 350 घनमीटर/घंटा होगी।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने अपने सम्बोधन में आॅक्सीजन प्लांट लगा रहे प्रभाव्य इंडस्ट्रीज के मैंनेजिंग डायरेक्टर उमेश जायसवाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्होंने कहा समाज की सेवा करने के लिए और लोगो को भी आगे आना चाहिए। केन्द्र की सरकार हर सम्भव मदद करने के लिए उ0प्र0 सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि 50 बेड से बड़े हाॅस्पिटल के पास खुद का आॅक्सीजन प्लांट होना चाहिए। तीसरी लहर में आॅक्सीजन के बिना किसी की मृत्यु न हो, इसके लिए हमें प्रण करके आगे प्रयास करना चाहिए साथ ही हमें वैक्सीनेशन को भी आगे बढ़ाना होगा। लोगो को जागरूक करें और लोगों में भ्रम न फैले इसके प्रयास होने चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गरीबो की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इस महामारी में लोग दूसरों की निःस्वार्थ सेवा करें। भारत सरकार उ0प्र0 सरकार के साथ हमेशा से खड़ी है। उन्हें रेमडिसिवर, वैंटीलेटर आदि की आपूर्ती उनकी जरूरत के हिसाब से की जायेगी।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन में नितिन गडकरी की उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया और कहा कि आपने प्रदेश व प्रयागराज को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने इस आॅक्सीजन प्लांट द्वारा जिले के तीन हाॅस्पिटल टी0बी0 सप्रू(बेली), डफरिन एवं काल्विन अस्पताल को निःशुल्क आॅक्सीजन मुहैया किये जाने की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया और तहेदिल से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस आॅक्सीजन प्लांट के लगाने में जो सहुलियते सरकार की तरफ से अनुमन्य होगी, वे दी जायेगी। यह प्लांट जल्द ही तैयार हो, जिससे प्रयागराज को फायदा हो। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रयागराज में कई आॅक्सीजन प्लांट लगाये जायेंगे, जिससे जरूरत के हिसाब से व उससे ज्यादा हम आॅक्सीजन का निर्माण कर सकें। उन्होंने समाज के लोगो से आह्वाहन किया कि वे इस महामारी की घड़ी में आगे आकर समाज की मदद करें। आज समाज और सरकार के सहयोग से दूसरी लहर पर काबू करने में हम सफल होने की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रयागराज में कोविड-19 की दूसरी लहर में आॅक्सीजन की जरूरत को देखते हुए हम तीसरी लहर आने से पहले उतनी आॅक्सीजन की व्यवस्था कर लेंगे। हमारे पास इतना आॅक्सीजन की उपलब्धता हो जायेगी कि जरूरत पड़ने पर हम पास के जिलों में भी आपूर्ती कर पायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आर्शीवाद से व मुख्यमंत्री की मेहनत से हमने दूसरी लहर को थाम लिया है साथ ही प्लांट केे मैनजिंग डायरेक्टर उमेश जायसवाल को बधाई दी और कहा कि आप जैसे लोगो के द्वारा समाज हित में किये गये कार्य को देखकर दूसरे लोग भी प्रेरित होंगे। इस अवसर पर विधायक संजय गुप्ता, विधायक बारा अजय कुमार, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ ही सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।