मौन संवेदना मुखर होकर गूंजी- सरदार पतविंदर सिंह

 



नैनी प्रयागराज/कोरोना से जान गवाने वाले लोगों को नमन करने के लिए  प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह अपने सहयोगियों के साथ दो मिनट मौन रह कर,जो जहां था वहीं दो मिनट के लिए ठहर गया सबके हृदय में मृतकों के लिए   संवेदनाऔ का सागर था तो संक्रमण से जूझने वालों के लिए होठों पर शुभकामना का मोती, कई लोग ने ऑनलाइन जोड़कर  समाजसेवियों की भावनाओं का साथ दिया संक्रमण में जिन्हें अंतिम विदाई नहीं दे सके उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई  कोरोना प्रभावित परिवारों और  कोरोना की लड़ाई में दिन-रात सेवा देने वाले कोरोना वर्कर्स को संबल प्रदान करने और कोरोना पर विजय पाने के लिए कामना की गईl सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि यह सामाजिक कार्य महामारी से प्रभावितों के घावों मैं मरहम भरने का कार्य है इसमें हर जाति,धर्म के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए सभी ने अपने आराध्य से सलामती के लिए अरदास की,यह मानवीयता का कदम है l प्रमुख रूप से संजय श्रीवास्तव, हरमन जी सिंह,दलजीत कौर,अजीत चौधरी,उमाशंकर,अरविंद मसीही,गुलफान उद्दीन सिद्दीकी,तूफानी लाल,अर्चना, रश्मि,प्रदीप चौधरी आदि रहे।