मुठीगंज कालीबाड़ी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सामाजिक सांस्कृतिक संस्था आगाज़ फाउंडेशन के संरक्षक हाराधन बनर्जी का शनिवार तड़के अचानक तबियत खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, 72 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हृदयाघात से हुआ।मुखाग्नि उनके भांजे व आगाज़ के कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार बनर्जी ने दिया।आग़ाज़ की ओर से वर्चुअल शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बनर्जी के कालीबाड़ी में जीवन पर्यंत किये गए सेवा को याद करके वक्ता भावुक हो गए। गौतम कुमार बनर्जी ने बताया कि कालीपूजा की रात को बमकाली के जयघोष अब सदा के लिए शांत हो गया।वरिष्ठ समाज सेवी दिलीप दत्ता ने उनके द्वारा लोगो की सहायता के बारे में चर्चा किया। सभा मे मुख्य रूप से पल्लव बनर्जी,निखिलेश मौर्य, गौतम कुमार बनर्जी बीना मिश्रा,अरुण कुमार बनर्जी,अमिताभ मुखर्जी मुख्य रूप से शामिल हुए।सभा का संचालन,सचिव सुदीपा मित्रा ने किया।