45 वर्ष के ऊपर वाले लोगो का आॅनस्पाॅट रजिस्ट्रेशन करके मौके पर ही वैक्सीनेशन कराये जाने का दिया निर्देश
सुधीर सिन्हा,प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को मेडिकल कालेज के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए वैक्सीनेशन कार्यवाही का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन के लिए लोगो के अंदर जनजागरूकता को और प्रभावी ढंग से करायें जाने का निर्देश देते हुवे कहा कि 45 वर्ष के ऊपर वाले जिन लोगो ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनका सेंटर पर ही आॅनस्पाॅट रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीनेशन कराया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज में बने हुए महिला वैक्सीनेशन सेंटर का भी गहनता से निरीक्षण करते हुए महिलाओं को भी वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक जागरूक कराये जाने पर बल दिया और कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लोगो के लिए बैठने एवं पीने के पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से हो उसमें किसी भी प्रकार की कमी न हो साथ ही उन्हीने इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज डाॅ0 एस0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।