प्रयागराज शहर के हर गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए घर घर से

 

कुडा उठाने लेने का कार्य जोरो से सुरू कुडा उठाने के कर्मचारि आप के दरवाजे पहुँच कर सिटि बजायेंगे आप अपने घर का कुडा ईधर उधर न फेक कर उन्हें देगे जीससे आपके गली मोहल्ले साफ स्वच्छ बने रहे और किसी भी प्रकार की बिमारी से बचा जा सके नगर निगम के तहत प्रयागराज लायन वेस्ट मैनेजमेंट प्रा0 लि0 द्वारा शहर के हर गली मोहल्ले में सुरू है आप अपने आसपास को जागरूक कर कूड़ा अपने दो डस्टबिन में एक मे सूखा कुडा दूसरे मे गिला कुडा रखने के लिए लिये कहे जिससे कुडे द्वारा बने कम्पोज्ड बना कर उसे खाद के कार्य मे यूज किया जा सके ईसके प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार मिश्रा जो अपने अधिकारीयों के साथ हर वार्डो मे गली मोहल्ले में पहुच कर लोगों को कुडा लेने वाले कर्मचारियों कर्मचारी से कोई परेशानी असुविधा तो नही निरिक्षण करना साथ ही लोगों को घर घर से कुडा देने के लिए हर घर से सहयोग मिले जिससे शहर के हर गली मोहल्ले सब साफ स्वच्छ बना रहे वही स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी स्वच्छता परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों शहर के हर गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये गाडी आने पर ही सूखा कुडा गिला कुडा लिखे हुए डस्टबिन में अलग-अलग डाले और अपने गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनायें रखें ट्राली वाला आया घर से कचरा निकाल अब स्वच्छता को मजबूरी नहीं अपने संस्कार मे लाये