प्रयागराज के जिलाधिकारी का हुवा तबादला


नए जिलाधिकारी संजय खत्री ने संभाला कार्य भार

सुधीर सिन्हा, प्रयागराज।आख़िरकार बहुत दिनों से प्रतीक्षारत प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी का तबादला हो ही गया और इन्हें यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण का सीईओ बना दिया गया।इनके तबादले के बाद शनिवार को  राजस्थान जयपुर के निवासी व 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी  संजय खत्री ने प्रयागराज के नए जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।

ये वही आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने चर्चित पोंटी चड्ढा से पंगा लिया था यही नही योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के साथ हुवे विवाद को लेकर सुर्खियों में बने रहे। 27 जनवरी 1981 को राजस्थान के बाड़मेर में जन्मे संजय खत्री ने आठवी तक कि शिक्षा ग्रामीण परिवेश में ही कि थी इसके बाद अपने शिक्षा अधिकारी पिता के साथ ये जयपुर चले आये जहां इंटर की परीक्षा के बाद जेआरआर यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की।इसके बाद इनका सेलेक्शन राजस्थान प्रशासनिक सेवा में हो गया,जहां दो वर्षों तक इन्होंने जालौर व पाली में अपनी सेवाएं प्रदान की।इसके बाद मार्च 2016 में इन्होंने गाजीपुर के जिलाधिकारी का पदभार सम्भाला यही नही ट्रेनी के रूप में उरई ( जालौन) में भी काम किया इसके बाद लगभग डेढ़ वर्षों तक प्रतापगढ़ में ज्वाइन मैजिस्ट्रेट रहे यहां के बाद इनको सीडीओ के रूप में झांसी में तैनाती मिली थी।गीत संगीत में रुचि रखने वाले संजय खत्री ने एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी के पद पर पहला जिला गाजीपुर को संभाला था।यहां पर परिषदीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारते हुवे  नई दिशा नामक कार्यक्रम  चलाया जिसके तहत मेधावी छात्र छात्राओं को सिंगापुर तक ले जाकर शिक्षा देने का प्राविधान किया गया ।व्यक्तिगत जीवन की बात किया जाय तो इन्होंने उसे ही अपनी जीवन संगिनी बनाया जो इनके साथ परीक्षा की तैयारी के दौरान सहपाठी थी ।संजय खत्री का सेलेक्शन आईएस ने तो गया था मगर विजय लक्ष्मी  का नही हो पाया वही इनको ट्रेनिग में जाना पड़ गया और विजय लक्ष्मी अपने पैतृक गांव गाजीपुर वापस लौट गई।मगर नियति का खेल देखिए बतौर डीएम गाजीपुर में तैनाती के दौरान किसी शिकायत को लेकर विजय लक्ष्मी जब उनके ऑफिक में पहुंची तो एकबार फिर से दोनों की पुराने यादें एक बार फिर से ताजा हो गई और दोनों ने एक होने का फैसला कर लिया ।इसीबीच संजय जी का तबादला बतौर डीएम रायबरेली हो गया ।वही 19 नवम्बर को यूपी के निकाय चुनाव के  बीच  दोनों परिणय सूत्र में बंध गए।जिसमे दूल्हा-दुल्हन के साथ चंद बाराती शामिल हुवे।