🍫🌹ऐ दौरे गम🍫🌹
ए दौरे गम यू हीं गुजर जायेगें,
बेपरवाह सी खुशियाँ फिर से लौट आयेगें......
😇😇😇😇😇😇😇
क्या हुआ जो घर में कैद हैं
कल किसने देखा, आवरगी
जिंदगी में लौट आयेगी,
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
बेहद गमजदा खौफ जदा है वह ,
किसी बात से खफा खफा हैं वह
जब बहारे आयेगी, वह लौट आयेगे
यहाँ और वहाँ और जगह हो जहाँ
😊😊😊😊😊😊😊😊
अरे जानिब भरोसा किया है सौदा नहीं, जब बैचेनी हो तो लौट आना
बस कभी ना होगे अब हम जुदा,
💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼
हूँ, बेहद कीमती हैं जिदगीं,
जिदगीं का मजा लिजिये ,
जो हो सजा तो सजा को मजा,
तबदील किजिये....
🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫
वही बहार होगी, वही फजायें भी उम्मीद पे दुनियाँ कायम किजियें
🌴🥦🌴🥦🌴🥦🌴🥦
गाँव ,पनघट,चौबारे हंसी की गूँज,
फिर शाने महफिल होगी आपके हवाले.......
🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵
मजबूत दरख्त हूँ हिलती नही,
बिना बात के फिसलती नहीं
वख्त अपना है या नही सोचती नहीं
🎻🎻🎻🎻🎻🎻🎻
क्या हुआ आज खामोशी है,
दिल तो धड़कता होगा मेरी याद में
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️
चलो चलो बाते ना बनाओ
मेरी मुठ्ठी भर खुशियाँ लौटओं
ले कर कहीं दूर चली जाऊँगी
धीमे से बुलाना लौट आऊँगी
😂😂😂😂😂😂😂
काम बेहद महीन है,शौक से किजिये,
चंद छिटके लम्हों को अपने वजूद
में समेट लिजिये ,संदल है जिंदगी
बस मजा लिजिये.....
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
रहूँ ना रहूँ तेरी जिंदगीं में हूँ शामिल
तेरे हर फैसले मे हूँ शामिल ,
तेरे वजूद तेर जहन में शामिल
बस इतनी ही हूँ मैं जरा सी
काबिल.....
🧎🏻♀️🤷♂️🧎🏻♀️🤷♂️🧎🏻♀️🤷♂️🧎🏻♀️🤷♂️
🌹🌹🌹🍫🍫🍫🌹🌹
ऐ दौरे...................
☺️नंदिता एकांकी☺️
🕉️प्रयागराज🕉️