नज़्म शाम के नाम

 


🌹चलो शाम देखे तेरी चतुराई🍫


ऐ शाम आज हमने देखी चतुराई,

कभी मन हुआ तो बह आई ,

नहीं तो अपने को देखने को तरसाई,

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

जाओ जाओ तुम जाओ,

नहीं करनी अब कोई आशनाई,

मैं तो खुश हूँ मेरे पास है ना अपनी तन्हाई ........

😊😊😊😊😊😊😊😊

ऐ शाम.................

मेरा घरौंधा है, तुम्हारा बसेरा,

किस बात पर इतनी इतराई,

बार बार नज़र आती हैं तुम्हारी 

चतुराई ...........

😊😊😊😊😊😊😊

ऐ शाम......................    

माना कि बेहद खूबसूरत अलकें

तुम्हारी क्या तुमको जरा भी हमारी,

याद नहीं आई.........

दूर है तो क्या हुआ अहसास 

तो है तुम पर क्या नहीं पाई.....

💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼

ऐ शाम................

चलो चलो आज नहीं याद आई 

क्या समझते हो मेरे हातिमताई,

अचानक से चली हवा में संदल 

की महक सी आई तो समझ

लेना हम याद आई .........

🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳

ऐ शाम................

हर जगह तो हूँ हवा में ,घटा में 

इन सूखे बारिश की बूदों में 

तुम्हारी गहराती साँसों में

या चंचल सरीखे आशों में,

🎵🎵🎵🎵🎵🎵🎵

ऐ शाम................

वह गीतों में रूके हुये साजों में

कुछ गुनगुन गीतो में 

अल्फाज़ो में.....

कभी याद आये तो आ जाना 

हमारी हसरतों को भी जगा 

जाना, बहुत कुछ खोया 

तुमको पाने को.........

🎻🎻🎻🎻🎻🎻🎻🎻

 ऐ शाम............

बस मरमरी सी आवाज में बुला लेना,

मैं आऊँगीं ना बारिश की डिबियाँ

लेकर मीठी मीठी ख्वाइश लेकर,

मैं बरस जाऊँगी, ............

गुन गुन रून झुन सी बूदों संग

ऐ शाम. ..   .  

☕☕☕☕☕☕☕☕☕

🙆‍♂️🍫🙆‍♂️🍫🙆‍♂️🍫🙆‍♂️


😂 नंदिता एकांकी😂


🌹🌹प्रयागराज 🌹🌹