राष्ट्रीय नदी गंगा को स्वच्छ बनायें रखने की नागरिको से अपील दुकानजी

 

      प्रयागराज के नागरिकों से घाट के नाविको तिर्थपुरोहितो माला फूल और घाट के किनारे लगी दूकानदारो से निवेदन है की राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए घाट के आसपास साफ़ स्वच्छ बनायें रखने के लिए बाहर से आने वाले पर्यटकों घाट के किनारे अस्ति विसर्जन करने वालों को जागरूक करते रहे कि गंगा मे माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई भी पूजा सामाग्री न डाले जिससे गंगा प्रदूषण से बची रहे किनारे पूजा पाठ करने वाले सभी सामग्री को घाट के किनारे रखे पूजा डस्टबिन में डाले जिससे घाट साफ़ स्वच्छ बना रहे गंगा मे स्नान करने से पहले 5 मिनट घाट के आसपास साफ़ स्वच्छ कर तब स्नान करे गंगा मे साबून कुल्ला दन्त मंन्जन न करे न कपडे निचोडे तभी गंगा जिसको हम मा कह कर सम्बोधित करते है साफ स्वच्छ बनी रहेगी राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत और प्रयागराज नगर निगम के कर्मचारि गंगा के आस-पास हर सम्भव स्वच्छता बनायें रखने मे लगे रहते लोगोंं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करतें रहते प्रयागराज मेला प्राधिकरण के द्वारा कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए रविन्द्र कुमार त्यागी चिकित्सा अधिकारी के देख रेख में सभी स्थानों पर स्वच्छता के साथ सेनेटाईजेशन करना लोगों को जागरूक करने मे लगे रहना इसी कडी मे नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी हर घाट पर गंगा स्वच्छता परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए   जागरूक करतें हुयें कहते जब तक हमारे आपके अन्दर ऐसी विचारधारा नहीं आयेगी तबतक हम राष्ट्रीय नदी गंगा को साफ स्वच्छ नहीं बना पायेंगे क्योकि अब गंगा चिल्ला चिल्ला कर कह रहीं हैं भक्तों अगर हमारे उपर गन्दगी करते रहोगे तो एक दिन हम ईस धरती  से चली जाउंगी और आप दो बूँद अम्रित जल के लिए तरस जाओगे हमे बचालो


प्रयागराज जिलाधिकारी ने बैठक कर पेड लगाने के लिये जो पहल कर रहे जो एक सराहनीय कदम को देखते हुये स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने सभी सम्मानित नागरिकों से अपिल कर रहे हैं प्रकृति का न करे हरण आओ सब मिल कर बचाये पर्यावरण अब शुद्ध आक्सीजन के लिए आने वाली पिढी के प्रति  उन्हें शुद्ध हवा मिले वे स्वस्थ रहे ईसके लिए अब हम अपने आदतो मे परिवर्तन लाये और सिर्फ एक पेड़ अवश्य लगाये वो भी अपने माता-पिता पुरखों के नाम से नीम बरगद पिपल का और हम जन्मदिन पार्टी समारोह या राजनीति के मंचो पर माला बुके जो देते हैं उसके स्थान पर एक पौधा गिफ्ट में दे जिससे हम अपने धरती को हरा भरा शुद्ध आक्सीजन वातावरण के साथ पर्यावरण को बढावा दे पायेंगे और जिस तरह से नयी नयी बिमारी जन्म ले रही उसको रोकने मे हम आप सफल हो सासन प्रसासन अपने कार्य को अंजाम देने मे लगी है जगह-जगह पर पेड़ लगाने मे तो हमें भी सहयोग देना होगा क्यों की सांसे हो रही है कम तो सब मिलकर लगाये एक पेड़ हम आप सब जो पेड़ लगाये या सासन आपके आसपास लगाये तो हम अपनी जिम्मेदारी के साथ उसके बढने तक उसकी सेवा करे जिससे हमे आपको आने वाली पिढी को कही ऐसा न हो कि पिठ पर आक्सीजन का सिलेन्डर लेके न चलना पढे ईसलिये दुकानजी घूम घूम कर लोगों को जागरूक करते हुये कह रहे है पेड़ लगाओ जिवन पाओ