🌹🍫बेहद कोशिश🌹🍫
बेहद कोशिश करती हूँ,
सब कुछ खूबसूरती से सिमट
जाये, लेकिन नहीं होता,
कभी वह बातें तो कभी यह बातें
जिसको चाहो वही से शुरू हो जाती
तमाम शिकायते,
😟😟😟😟😟😟😟😟😟
बेहद..................
कभी ना सुर ना आना,
को ना लिखने के तमाम बहाने,
तो कभी कुछ तो कभी कुछ...
🎵🙆♂️🎵🙆♂️🎵🙆♂️🎵
बेहद................
जिंदगी .मुस्काई ,फिर हमको ,
समझाई, जो अपने होते हैं,
वही तो शिकायतें करते
समझदार मेरी बिट्टी रानी,
💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼
बेहद................
हमने कहाँ कभी वो नाराज ,
कभी ये नाराज,कभी वह उदास,
तमाम तरह की बकवास तल्खियाँ
मुझे समझ नहीं ,किससे कहूँ
अपनी बात.......
😔😔😔😔😔😔😔😔
बेहद...............
जाने दे जाने दे मत हो उदास,
सब को उम्मीद है तेरे पास ,
जब मीठी नदी बन जाओगी,
तभी समझ में आयेगी सारी बात ,
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️
बेहद......... ... .
समझ ना समझ ना वह सब तेरे
अपने हैं नहीं कोई है झूठे सपने,
चल जाकर अपना काम कर ,
मन हो जायेगा बेहद खुशियों
से भरा आकाश.......
💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼💃🏼
बेहद..................
फूल खिलेगें हम मिलेगे
हम सब जब बैठेगें
घंटो गपियाँगें
सारे शिकवें ढह जायेगें
बेहद........
सच पूछों जिंदगी का राज समझ
आ गया,जीने का तो लुत्फ़ आ गया,
🧎🏻♀️☕🧎🏻♀️☕🧎🏻♀️☕🧎🏻♀️
बेहद...............
🌹🎻🎵🍫🌹🎻🎵🍫
😇नंदिता एकांकी😇
🌳प्रयागराज 🌳