दोस्ती

 


आकांक्षा रूपा चचरा

संस्थान- गुरू नानक पब्लिक स्कूल कटक ओडिशा

पद- शिक्षिका,कवयित्री, समाज सेविका



दोस्तो की दोस्ती विश्वास का बंधन 

हर खट्टे मीठे अहसास के बंधन

प्यार के  कच्चे विश्वास की पक्की डोर का बंधन

जिदगी के बुदबुदाते लम्हो का मंथन

दुख निवारण होते है 

सच्चे दोस्त•••••••

ईश्वर करे हर जन्म मे मिले सच्चे दोस्त

आपको खोने से डरते है ।।

संभाल कर रखलेगे , ओस की बूँदो  की तरह

नाजुक रिश्ता  दोस्ती का होता है जनाब

बरसो साथ निभाता है।

ध्यान रखिए शक इसे दीमक बन 

खा जाता है।

विश्वास  कायम हो , मौत से भी लड़ जाता है।

धड़कन तेरी साँसे मेरी ऐसी कुछ दोस्ती

हमारी•••••

तेरी मेरी दोस्ती ऐसी

जैसे

" जल को तड़पत मीन"

स्वास छूटे, रिश्ते टूटे ,देह से मोह नही 

ऐसा जीवन न हो जिसमे तुम नही 

'सुख"  ...............

आकांक्षा की कलम से