सुधीर सिन्हा
ब्यूरो चीफ प्रयागराज
, प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी की फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने सोमवार को सोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और सांसद ने सीएचसी परिसर के महिला वार्ड, शौचालय,भर्ती कक्ष,आदि में समुचित साफ सफाई का निर्देश दिया, इस दौरान टीका लगवाने आये ग्रामीणो से उन्होंने बातचीत की और कहा कि यदि उन्हें कोई भी परेशानी हो तो वो खुलकर अवगत कराएं डरें नही। टीका लगवाने आये लोगों ने किसी भी प्रकार की समस्या न होने की जब जानकारी दी तो लोगो की तारीफ करते हुवे सांसद महोदय मुस्कुरा पड़ी । इसके बाद सांसद ने कोरोना काल मे जान गवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया ।सांसद महोदय ने अपने दौरे के दौरान शिवगढ़ के निवासी मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल केसरवानी,सरसा के सुरेश कुमार, राजकली,संतोष कुमार, व राम नरेश पटेल व मऊआइमा के हरिसेनगंज हरदुआ निवासी दिलीप कुमार, बृजेश कुमार, विनोद कुमार, तथा मलाक पयागी निवासी रामकैलाश पटेल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाते हुवे हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान इनके साथ सीएचसी अधीक्षक विजय पाठक,निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख मऊआइमा सुधीर मौर्या, कार्य समिति सदस्य शम्भू नाथ पटेल,मंडल अध्यक्ष सोरांव कुलदीप सोनी,राजकुमार गुप्ता,पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय पटेल,चंद्र भान पटेल,शुशील त्रिपाठी,सोभिता श्रीवास्तव, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सोरांव आलोक पांडेय,बबलू पंडित,प्रदीप कुमार पासी,धीरेंद्र केसरवानी,रवींद्र पटेल,गुड्डू राजा,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि शामिल रहे।