नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि भले ही दिग्विजय सिंह और कुछ अन्य लोग अनुच्छेद 370 की वापसी का सपना देखे लेकिन हकीकत यही है कि अब उसकी बहाली संभव ही नहीं है लेकिन भेदभाव को बढ़ावा देने,अलगाव की भावना पैदा करने और आतंकवाद को हवा देने वाले अनुच्छेद 370 के बहाली की बातों को देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता इस अनुच्छेद की बहाली की उम्मीद करने वाले एक तरह से दिवास्वपन ही देख रहे हैं कांग्रेसी नेता रह-रहकर ऐसे बयान क्यों देते रहते हैं जो देश विरोधी ताकतों के मन की मुराद पूरी करते हैं ? दिग्विजय सिंह को यह एहसास हो जाए तो बेहतर है कि उन्होंने 370 की बहाली की बात करके देश का आहित ही किया है दिग्विजय सिंह का बयान देश की अखंडता,एकता और संप्रभुता के खिलाफ है दिग्विजय सिंह की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच कराने की मांग करते हैं कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के इशारों पर नाच कर पाकिस्तान की बोली बोलने लगे हैं ऐसे नेता राष्ट्र के लिए घातक,खतरा हैl
ऐसे कांग्रेसी राष्ट्र के लिए घातक,खतरा है- सरदार पतविंदर सिंह