कोरोना काल का बिजली बिल,जल कर,हाऊस टैक्स,बैंको की ईएमआई वसूली को स्थगित न करने पर सपा ने सड़को पर उतरने की दी चेतावनी

 सुधीर सिन्हा 

ब्यूरो चीफ प्रयागराज।

समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता मे नगर कार्यालय चौक मे  गुरुवार को  महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।बैठक मे उत्तर प्रदेश सरकार से कोरोना काल के एक वर्ष का बिजली बिल,हाऊस टैक्स,जल कर को पूरी तरहा माफ करने बैंको द्वारा दिए गए श्रण की ईएमआई को  आसान किस्तों में व ब्याज मुक्त कर वसूली करने के साथ खुमचा लगाने वाले,रेहड़ी मज़दूर व ईरिक्शा चालको सहित ज़रुरतमन्दों को पाँच हज़ार रुपये प्रति माह आर्थिक मदद करने की मांग के साथ वसूली के दौरान किसी को भी प्रताड़ित न किया जाने की मांग की गई।बैठक का संचालन करते हुवे नगर  महासचिव रवीन्द्र यादव ने  कहा की कोरोना के कारण बीते एक साल से हर शख्स परेशान है।व्यापारीयों का व्यापार पूरी तरह से  चौपट है।सभी काम धंधे लॉकडाऊन के कारण प्रभावित होकर दम तोड़ चुके हैं।व्यापार को पटरी पर आने मे अभी पूरा वर्ष लग सकता है ऐसे मे कम पूंजी वाले व्यापारीयों को भी आर्थिक मदद सरकार द्वारा मिलनी चाहिये। बैठक में उपस्थित नेताओं ने एक स्वर से सरकार से उपरोक्त सभी मांगो को अविलम्ब सार्थक पहल करते हुए संज्ञान मे लेने की अपील करते हुवे कहा कि यदि सरकार  इसको लेकर अविलम्ब  अपना रुख स्प्ष्ट नही करती है तो मजबूर हो कर समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करने को मजबूर होगी जिसकी पूरी जिमेदारी शाशन प्रशासन की होगी।बैठक में सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,विजय वैश्य,इसरार अन्जुम,महेन्द्र निषाद,मोईन हबीबी,दिनेश यादव बड़कऊ,नरेन्द्र सिंह,जी .एस.यादव, सै०मो०अस्करी,मशहद अली खाँ,अब्दुल समद,मो०शारिक़,रीता मौर्या,मंजू यादव,शाहिद प्रधान,प्रतिमा रावत,सविता कैथवास,एस पी श्रीवास्तव,पप्पू पासी,आशीष पाल,अशोक मौर्या,हरीश चन्द्र श्रीवास्तव,महेश निषाद,संतोष निषाद,राकेश वर्मा,मो०अज़हर,ओ पी यादव,मो०ग़ौस,अभिमन्यु पटेल,भोला पाल,सनी गुप्ता,आक़िब जावेद खान,सै०मो०हामिद,मो०सऊद,मो०हसीब,सै०आसिफ हुसैन,आसिफ अन्सारी, ताहिर उमर,श्यामू यादव,रितेश प्रजापति,पंकज साहु,विकास यादव बाला जी,निखिल यादव,विशाल सिंह,विवेक शर्मा,इण्डियन माईकल,शानू हाशमी आदि उपस्थित रहे।