🍫🌹खुश होती हूँ🍫🌹
खुश होती हूँ, जब तुम याद ,
करते हो, या कभी कभी
बात करते हो.......
हूँ इंतजार ही सही,
लेकिन बेकरार तो सही,
पुरसूकूँ का अहसास ,
भर लेती हूँ
☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️
खुश.................
कभी रूकी रूकी सी
जिंदगीं का रफ़्तार
बन जाते हो,
यह तो अहसासे
जज्बात है यारब,
कभी सोच लिया करते हो
,🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️🙆♂️
खुश............
देखो बारिश आयी ना,
उमस भरे दिनों के बाद ,
कितना सूकूँ दे जाता है,
बारिश..........
हूँ हूँ मुस्कुरा रहे हो ना,
हम तो देख लेते है,
तुमको, बरसात
की बूंदो के साथ,
है ना कितनी मजेदार बात,
😂😂😂😂😂😂
खुश.................
बेहद खुश होती हूँ
तुम्हारी खुशियों के साथ,
चलो चलो कल सब ,
बेहतर होगा,
चमकोगें जैसे
अफताब होगा,
💥💥💥💥💥💥💥
खुश....... ...
कहाँ था ना सब टीक होगा,
हर दिन एक नायाब नगीना होगा,
कल का दिन तो शायद
भीगा भीगा सा लेकिन
बेहतर तोहफा होगा....
🎻🌹🍫🎻🌹🎻🍫
खुश..............
🎵🎵🎵🎵🎵🎵
😇 नंदिता एकांकी😇
🌳प्रयागराज 🌳