बरसात को देखते हुए नगर निगम का नाला सफाई अभियान दुकानजी


     नगर निगम प्रयागराज द्वारा बरसात को देखते हुये सभी जोनल अधिकारी शहर के हर गली मोहल्ले में नाले नालियों का निरिक्षण कर बरसात को देखते हुये सभी सफाई नायक के साथ सफाई कर्मचारीयो के जरिए सफाई कार्य की सुरूवात जोरो से सुरू किया जिससे नाली नालो मे जल भराव से आम नागरिक को परेशानी का सामना न करना पड़े साथ ही नागरिकों से अपिल कर रहे हैं अपने आसपास साफ़ स्वच्छ बनायें रखें कुडा करकट नगर निगम के गाड़ी आने पर उसमे डाले नाली नालों में कोई न डाले पालिथिन का प्रयोग न करे न दूसरे को करने दे स्वच्छता को मजबूरी नहीं संस्कार मे लाये इसी कडी मे नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी प्रचार प्रसार वाहन के चालक संदिप यादव के साथ घूम घूम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करतें हुयें कह रहे है बिमारी को जन्म देने वाली ये गन्दगी है जिससे नयी नयी बिमारी जन्म लेती हैं आपके सहयोग से कोरोना जैसे महामारी को समाप्त करने मे सफल हो रहे है उसी तरह सभी के सहयोग से शहर गली मोहल्ले को साफ स्वच्छ बनायें रखने के मे सहयोग करे जिससे हम अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मे नम्बर बन बना कर प्रयागराज को स्वच्छता के प्रति एक मिसाल कायम करे नगर निगम ने ठाना है शहर को स्वच्छ बनाना है।